WWE Survivor Series को कब, कहां और कैसे देखें भारत में LIVE

Ankit
WWE
WWE

WWE सर्वाइवर सीरीज का काउंटडाउन शुरु हो गया है और ये कंपनी के चार बड़े पीपीवी में से एक है। सर्वाइवर सीरीज इस साल काफी खास है क्योंकि अंडरटेकर का सैगमेंट भी देखने को मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में कई देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा: रोमन रेंस समेत आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स किस देश के हैं?

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल सर्वाइवर सीरीज का 34वां संस्करण होगा। सर्वाइवर सीरीज का आगाज 1987 में हुआ था, इसके पीछे का असल वजह उसी साल हुए रेसलमेनिया 3 का सफल होना था, जिसके बाद कंपनी ने पीपीवी के कॉन्सेप्ट को काफी गंभीरता से लेना शुरू कर दिया और तब से लेकर आज तक ये पीपीवी नवंबर महीने में ही होता है।

WWE Survivor Series को कब, कहां देखें LIVE

WWE सर्वाइवर सीरीज फ्लोरिडा के एंवे सेंटर में होने वाली है। इससे पहले हैल इन ए सैल , क्लैश ऑफ चैंपियंस, समरस्लैम और पेबैक जैसे इवेंट हुए हैं। थंडरडोम से फैंस लाइव मुकाबलों को आसाली से देख पाएंगे जैसे की पिछले शो में देखा जा रहा है। कोविड के कारण अभी भी क्राउड को बुलाने की अनुमति नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series: पीपीवी के इतिहास के बारे में दिलचस्प बातें जिसके बारे में फैंस को जानना चाहिए

WWE सर्वाइवर सीरीज पीपीवी 22 नवंबर (भारत में 23 नवंबर) को होने वाली है। सर्वाइवर सीरीज का किक ऑफ शो 3: 30 बजे सुबह शुरू होने वाला है। भारतीय फैंस इसका मेन शो सुबह 5:30 बजे से देख सकते हैं। सर्वाइवर सीरीज का लाइव टेलीकास्ट Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश पर जबकि Ten3/Ten 3HD पर हिंदी में लाइव देख सकते हैं।

WWE Survivor Series का मैच कार्ड

1- रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच

2- साशा बैंक्स (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) vs असुका (रॉ विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच

3- सैमी जेन (आईसी चैंपियन) vs बॉबी लैश्ले (यूएस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच

4- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन) vs द न्यू डे (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच

5- जे उसो, केविन ओवेंस, किंग कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस (SmackDown मेंस टीम) vs एजे स्टाइल्स, कीथ ली, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन (Raw मेंस टीम) - 5 ऑन 5 मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच

6- बियांका ब्लेयर, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, नटालिया और बेली (SmackDown विमेंस टीम) vs नाया जैक्स, शायना बैजलर, लाना, लेसी इवांस और पेटन रॉयस (Raw विमेंस टीम) - 5 ऑन 5 विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच