कंपनी में अभी जो टैग टीम है, उनमें न्यू डे से टक्कर लेनी की काबिलियत नहीं दिख रही है, इसलिए क्यों न नई टीम बनाई जाये? WWE उन स्टार्स का इस्तेमाल कर सकती है, जो सिंगल मुकाबले में असरदार नहीं रहे हों। कैसा रहेगा अगर डोल्फ़ ज़िगलेर हील बनकर अल्बर्टो डेल रियो के साथ जोड़ी बना लें तो? न्यू डे को उनके ख़िताब के लिए ये कड़ी टक्कर दे सकते हैं। या फिर कैसा रहेगा अगर केविन ओवन्स और बरौन कोर्बिन मिलकर टीम बना लें? यर सभी विकल्प टैग टीम डिवीज़न को मजेदार बना देंगी। लेखक: पिएत्रो मैक्सिमऑफ़, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor