WWE TLC के लिए तैयारी काफी जोरों से चल रही है। WWE ने अपनी तरफ से पीपीवी के लिए जबरदस्त बुकिंग करदी है और इस साल फैंस को कई जबरदस्त मैच देखने को मिलने वाले हैं। हालांकि इस पीपीवी में सभी की नजर जिस मैच पर सबसे ज्यादा होगी वो है रोमन रेंस vs केविन ओवेंस।
यह मुकाबला WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है और यह एक ट्रेडिशनल टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच होगा। इस मैच में केविन ओवेंस या रोमन रेंस में से जो पहले लैडर पर चढ़कर चैंपियनशिप को हासिल कर लेगा वो इस मैच को जीत जाएगा। हालांकि इस मैच में टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स यह सब वैपन्स लीगल होने वाला है, जोकि इस मैच को ज्यादा खतरनाक बनाता है।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के बीच होने वाले WWE TLC मैच के नियम क्या हैं और इसे किस तरह जीता जा सकता है?
रोमन रेंस को TLC मैच का सबसे ज्यादा अनुभव है, लेकिन यह ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, क्योंकि 2012 के बाद से वो इस मैच को नहीं जीत पाए हैं। इसके अलावा 2015 और 2019 में उन्हें WWE TLC मैच में हार का सामना भी करना पड़ा। रोमन रेंस को जब भी TLC मैच में हार का सामना करना पड़ा है, उनके लिए सबसे बड़ा नुकसान नंबर्स गेम ही रहा है, जिसके आगे उनकी एक नहीं चलती। हम आपको 2019 में रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन के बीच हुए TLC मैच के बारे में ही बताने वाले हैं।
4 WWE सुपरस्टार्स और गार्ड्स ने किया रोमन रेंस के ऊपर अटैक
रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा था, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे। हालांकि मैच में एक मोड़ ऐसा भी आया जब रेंस ने पकड़ बना ली थी और किंग कॉर्बिन मुश्किल में नजर आ रहे थे तभी डॉल्फ जिगलर ने रोमन रेंस को अचानक से सुपरकिक देदी। रोमन रेंस ने फिर भी फाइटबैक का प्रयास किया और केंडो स्टिक से वापसी करनी चाही।
यह भी पढ़ें: 92 WWE सुपरस्टार्स और वो किन देशों से आते हैं: रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर समेत आपके पसंदीदा रेसलर किस देश के हैं?
इस बीच किंग कॉर्बिन के 5-6 से गार्ड्स भी दखल देने के लिए बाहर आ गए, लेकिन रोमन रेंस ने सभी को केंडो स्टिक से मारते हुए डाउन कर दिया। हालांकि जब रेंस गार्ड्स को मार रहे थे तभी रिवाइवल बाहर आ गए और उन्होंने रोमन रेंस को केंडो स्टिक से मारना शुरू कर दिया।
रोमन रेंस ने यहां पर भी हार नहीं मानी और पलटवार जारी रखा और वो किंग कॉर्बिन को रिंग में स्पीयर देने ही वाले थे कि जिगलर ने रेंस के ऊपर चेयर फेंकी और फिर उन्हें जिगजैग मूव दे दिया।
इसके बाद द रिवाइवल ने रोमन रेंस को शैटर मशीन मूव लगा दिया और अंत में कॉर्बिन ने चेयर पर रोमन रेंस को एंड ऑफ डेज देते हुए पिन किया और इस TLC मैच को चीटिंग से हरा दिया।
Published 14 Dec 2020, 14:00 IST