WWE TLC में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई 

Enter caption

WWE TLC 2020 के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच फायरफ्लाई इन्फर्नो मैच देखने को मिला। इस मैच में रैंडी ऑर्टन ने भले ही जीत दर्ज की है, लेकिन मुकाबले के अंत में जो कुछ भी हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया।

यह भी पढ़ें: TLC में WWE चैंपियनशिप मैच का हुआ बेहद चौंकाने वाला अंत, मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी हुआ कैशइन

दरअसल WWE TLC में दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए इस मैच के नियम साफ थे कि जिस सुपरस्टार के बॉडी पार्ट पर पहले आग लगेगी वो हार जाएगा। इस दौरान फीन्ड के कोट पर आग लग गयी।वो रिंग में आए और ऑर्टन ने यहां RKO का उपयोग भी किया। इसके बाद रिंग में WWE लैजेंड रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को जला दिया और इसी के साथ साल 2020 के आखिरी पीपीवी का अंत भी हुआ।

यह भी पढ़ें: WWE TLC रिजल्ट्स- 20 दिसंबर 2020

जिस तरह से रैंडी ऑर्टन ने रिंग में द फीन्ड को जिंदा जला दिया वो देखकर हर कोई हैरान रह गया और इसकी काफी चर्चा हो रही है और ट्विटर पर भी इस मैच के अंत को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

आइए जानते हैं WWE TLC में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच हुए फायरफ्लाई इन्फर्नो मैच को लेकर किस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं:

(द फीन्ड आग लगने के बावजूद रैंडी ऑर्टन से रेसलिंग कर रहे हैं। मुझे यह बिजनेस काफी पसंद है)

(मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि WWE TLC में रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को आग लगा दी। )

(मैं एक चीज कहना चाहूंगा, कमेंटेटर ऐसे क्यों चिल्ला रहे थे रैंडी ऐसा मत करो जब फीन्ड एक डीमन हैं, जो RAW में सभी को डरा रहे हैं, उन्हें खुश नहीं होना चाहिए?)

(हमने लाइव टीवी पर मर्डर देखा। रैंडी ऑर्टन एक मैड मैन हैं)

(द फीन्ड को जब आग लगी हुई थी, तब RKO देना मेरे हिसाब से ग्रेटेस्ट RKO ऑफ ऑल टाइम है)

(द फीन्ड को जब आग लग हुई थी, तभी रैंडी ऑर्टन ने उन्हें RKO दिया)

(रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को आग लगाने के बाद क्या पोज दिया)

(WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को मार दिया)

(यह सबसे कूलेस्ट फिनिश थी, जो मैंने देखी है। द फीन्ड डैड हो चुके हैं।)

(द फीन्ड का आग लगने के बावजूद रैंडी ऑर्टन के पीछे जाते देखने में मजा आ गया)

यह भी पढ़ें: WWE चैंपियनशिप मैच में हुई बड़ी गलती के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, जमकर निकाली अपनी भड़ास

Quick Links