WWE TLC पीपीवी के इतिहास में हुए 5 शानदार मैच जिन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं मिली

WWE TLC पीपीवी में हुए कुछ बेहतरीन मैचों को उतनी प्रसिद्धि नही मिल पाई।
WWE TLC पीपीवी में हुए कुछ बेहतरीन मैचों को उतनी प्रसिद्धि नही मिल पाई।

WWE के साल 2020 के आखिरी पीपीवी TLC के लिए अभी तक काफी शानदार बिल्ड-अप देखने को मिला है और ऐसा लग रहा है कि इस पीपीवी में काफी शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। WWE TLC पीपीवी में ट्राइबल चीफ रोमन रेंस, केविन ओवेंस के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं।

वहीं, WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर इस पीपीवी में WWE TLC मैच में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं और आपको बता दें, TLC मैच होने की वजह से इस मैच के दौरान द मिज के उनका कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की संभावना काफी बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें: 6 WWE लैजेंड्स जो शायद रिटायरमेंट मैच लड़े बिना ही कंपनी से रिटायर हो जाएंगे

इन सब मैचों के अलावा इस पीपीवी में रैंडी ऑर्टन, द फीन्ड का सामना करने जा रहे हैं। आपको बता दें, TLC पीपीवी के इतिहास में कुछ ऐसे मैच देखने को मिले थे जो काफी शानदार थे लेकिन इन मैचों को उतनी प्रसिद्धि नही मिली थी और इस आर्टिकल में हम WWE TLC पीपीवी में हुए ऐसे ही 5 मैचों का जिक्र करने वाले हैं।

5- बैरन काॅर्बिन vs कलिस्टो (WWE TLC 2016)

बैरन काॅर्बिन vs कलिस्टो
बैरन काॅर्बिन vs कलिस्टो

बैरन कॉर्बिन एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो छोटे कद के रेसलर्स के खिलाफ बेहतरीन मैच देने के लिए जाने जाते हैं और इस चीज का एक उदाहरण WWE TLC 2016 पीपीवी में कलिस्टो के खिलाफ मैच में देखने को मिला था। यह काफी खतरनाक मैच था और इस मैच के सबसे यादगार पल की बात करें तो कॉर्बिन ने कलिस्टो को एंड ऑफ डेज मूव देते हुए उन्हें चेयर्स पर पटक दिया था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 खत्म होने से पहले चैंपियन बन सकते हैं

कॉर्बिन इस मैच में मॉन्स्टर की तरह पेश आए थे और यही वजह है कि वह यह मैच जीतने में कामयाब रहे। इतना बेहतरीन मैच होने के बाद भी इस मैच की उतनी चर्चा शायद इसलिए नही की जाती है क्योंकि इसी पीपीवी के दौरान द मिज vs डॉल्फ जिगलर और एजे स्टाइल्स vs डीन एम्ब्रोज के रूप में दो शानदार मैच देखने को मिले थे।

4- ऐज vs केन vs रे मिस्टीरियो vs अल्बर्टो डेल रियो (WWE TLC 2010)

TLC 2010
TLC 2010

WWE TLC 2010 में हुए फेटल फोर वे लैडर मैच में केन ने ऐज, रे मिस्टीरियो, अल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था। यह काफी शानदार मैच था और इस मैच के आखिर में ऐज ने लैडर के टॉप पर केन के साथ काफी संघर्ष करने के बाद आखिरकार टाइटल हासिल किया था।

इस मैच में एक भी पल ऐसा देखने को नहीं मिला जिससे दर्शक बोर हो सके लेकिन इसके बावजूद इस मैच के बारे में उतनी चर्चा नही की जाती।

3- एलेक्सा ब्लिस vs मिकी जेम्स (WWE TLC 2017)

एलेक्सा ब्लिस vs मिकी जेम्स
एलेक्सा ब्लिस vs मिकी जेम्स

दिग्गज सुपरस्टार मिकी जेम्स साल 2017 में WWE में वापसी करने के बाद एलेक्सा ब्लिस के साथ फ्यूड में आ गई थी। इसके बाद TLC 2017 पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया गया, हालांकि, WWE ने इस मैच को सही तरह बिल्ड नही किया था और यही वजह है कि फैंस इस मैच के लिए उत्साहित नही थे।

हालांकि, TLC पीपीवी में हुए मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स की ओर से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जहां आखिर में एलेक्सा ब्लिस ने चतुराई दिखाते हुए जेम्स को पिन करते हुए यह मैच जीत लिया।

2- सीएम पंक vs द शील्ड (WWE TLC 2013)

द शील्ड vs सीएम पंक
द शील्ड vs सीएम पंक

WWE TLC 2013 में सीएम पंक ने 3-ऑन-1 हैंडीकैंप मैच में द शील्ड का सामना किया था। इस मैच में ज्यादातर वक्त द शील्ड ने अपना दबदबा बनाए रखा, हालांकि, सीएम पंक वापसी करते हुए यह मैच जीतने में कामयाब रहे। आपको बता दें, इस मैच के आखिरी समय में जब रोमन रेंस ने पंक को स्पीयर देने की कोशिश की तो पंक वहां से हट गए और रेंस ने गलती से डीन एम्ब्रोज को स्पीयर दे दिया।

इसके बाद पंक ने द बिग डॉग को रिंग के बाहर करते हुए एम्ब्रोज को पिन करके यह मैच जीत लिया।

1- क्रिश्चियन vs शैल्टन बेंजामिन (WWE TLC 2010)

क्रिश्चियन vs शैल्टन बेंजामिन
क्रिश्चियन vs शैल्टन बेंजामिन

WWE TLC 2010 में ECW चैंपियनशिप लैडर मैच में क्रिश्चियन ने शैल्टन बेंजामिन का सामना किया। यह काफी खतरनाक मैच था और इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने इस मैच को जीतने में अपनी पूरी जी-जान लगा दी थी। आखिर में क्रिश्चियन इस मैच के विजेता बने और बेंजामिन को भी इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए काफी तारीफ मिली।