WWE TLC मैच के इतिहास के 4 सबसे यादगार और खतरनाक लम्हें

रोमन रेंस
रोमन रेंस

WWE पिछले कई दशकों से कई ऐतिहासिक पीपीवी का आयोजन करता आ रहा है। रेलमेनिया और सर्वाइवर सीरीज जैसे शोज़ WWE के सबसे पुराने पे-पर-व्यू में गिने जाते हैं। वहीं WWE के कुछ नए इवेंट्स में से एक TLC भी है जिसकी शुरुआत केवल 1 दशक पहले ही हुई है।

पिछले करीब 11 साल के समय में TLC पीपीवी में कई यादगार मुकाबले और मोमेंट्स देखे जाते रहे हैं। हालांकि TLC को साल 2009 में एक पीपीवी का दर्जा मिला लेकिन उससे पहले भी टेबल्स-चेयर्स-लैडर्स मैच लड़े जाते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों TLC 2020 में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच को बुक किया गया

मैचों में टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स सम्मिलित हों तो जबरदस्त हार्डकोर रेसलिंग देखने को मिलती है, जहां सुपरस्टार्स खुद को चोट लगने की संभावना को अपने दिमाग से उतार चुके होते हैं।

लैडर्स के ऊपर से भी कई बार सुपरस्टार्स को छलांग लगाते देखा गया है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम WWE TLC पीपीवी के इतिहास के कुछ सबसे यादगार और दिलचस्प मोमेंट्स से आपको अवगत कराने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते TLC मैच लड़ चुके हैं

WWE सुपरस्टार ऐज ने जैफ हार्डी को हवा में स्पीयर लगाया

youtube-cover

जैफ हार्डी की गिनती WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन हार्डकोर स्टाइल वाले सुपरस्टार्स में की जाती है। बात है रेसलमेनिया 17 की जिसमें 3 टीमों के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए TLC मैच लड़ा गया।

मैच के दौरान हार्डी लैडर पर चढ़कर हवा में लटकी चैंपियनशिप्स को उतारने के बेहद करीब जा पहुंचे थे। तभी नीचे से बबा रे डड्ली ने लैडर को खींचा और हार्डी ऊपर ही लटके रहे।

ऐज ने मौके का फायदा उठाया और दूसरी लैडर पर चढ़कर हार्डी को हवा में ही स्पीयर लगा दिया। ये आज भी WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक बना हुआ है। TLC 2020 की बात की जाए तो हार्डी को अभी तक कोई मैच नहीं मिला है, वहीं ऐज फिलहाल चोट के कारण बाहर चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: TLC 2019 पीपीवी का हिस्सा रहे 4 सुपरस्टर्स जो अब WWE छोड़ चुके हैं

जॉन सीना का एक्सट्रीम एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव

youtube-cover

WWE Unforgiven 2006 पीपीवी के मेन इवेंट में उस समय WWE चैंपियन रहे ऐज को TLC मैच में जॉन सीना के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। करीब 25 मिनट तक चले इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स थके हुए नजर आने लगे थे।

जॉन ने 2 टेबल्स को एक के ऊपर एक कर सेट कर दिया था और लैडर के ऊपर चढ़कर चैंपियनशिप को उतारने वाले थे।

तभी ऐज ने वापसी की और लैडर के ऊपर ही पंच लगाने शुरू किए। कमजोर पड़ चुके ऐज की हालत का जॉन ने फायदा उठाया और उन्हें लैडर के ऊपर से ही एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगा दिया था।

रोमन रेंस ने शेमस को लैडर के ऊपर समोअन ड्रॉप लगाया

youtube-cover

TLC 2015 पीपीवी में शेमस को रोमन रेंस के खिलाफ टेबल्स-लैडर्स-चेयर्स मैच में अपनी WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। मैच में ढेरों टेबल्स टूटीं, चेयर्स से अटैक किया गया और यहां तक कि लैडर को भी टूटते देखा गया।

मैच में एक ऐसा समय आया जब शेमस, रोमन को रिंग में एंट्री लेने से पहले ही बाहर धकेल देना चाहते थे। लेकिन चैलेंजर उस मूव को काउंटर कर समोअन ड्रॉप की पोजिशन में आए और द सेल्टिक वॉरियर को लैडर के ऊपर ही जोरदार समोअन ड्रॉप लगाया।

ऐज ने लैडर पर चढ़ चुके अंडरटेकर को धक्का दिया

youtube-cover

TLC को 2009 में पीपीवी का दर्जा मिलने से एक साल पहले One Night Stand नाम के इवेंट में ऐज ने अंडरटेकर को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की।

मैच के आखिरी क्षणों में अंडरटेकर लैडर के ऊपर चढ़कर चैंपियनशिप बेल्ट को उतारने का प्रयास कर रहे थे। तभी ऐज ने सभी को चौंकाते हुए लैडर को धक्का दिया, जिससे द डेड मैन पहले से नीचे रखीं 4 टेबल्स पर जा गिरे।