WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कंपनी ने कुछ समय पहले शुरु किया था लेकिन कुछ फैंस के लिए ये अच्छा था तो कुछ का दिल भी टूट गया। जब से इस टाइटल का आगाज हुआ है फैंस को 3 चैंपियन मिले है, हालांकि फैंस इस चैंपियनशिप को पंसद भी करते है। वहीं रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो का कहना है कि शायद यूरिवर्सल चैंपियनशिप में कोई बदलाव नहीं होगा। रॉ के पास पहले चैंपियनशिप का खिताब था जिसके बाद 2016 में सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया गया लेकिन ब्रांड अलग होने से पहले कंपनी ने चैंपियनशिप के लिए एक मैच रखा जिसमें सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज थे। ड्राफ्ट के वक्त रॉलिंस को सबसे पहले रॉ में लिया गया जिससे वो चैंपियनशिप जीतकर रॉ में बेल्ट को बरकरार रखे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, डीन एम्ब्रोज ने रोमन और सैथ को मात देकर खिताब जीता उसके बाद स्मैकडाउन में चले गए। इन तीनों का मैच बैटलग्राउंड में हुआ था। इस हार के बाद रॉ ब्रांड ने खुद के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जन्म दिया। सबसे पहले इस बेल्ट को फिन बैलर ने जीता , जिसमें उनका सामना समरस्लेम में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हुआ था। इस मैच में फिन के कंधे में चोट आई जिसके बाद उन्होंने खिताब तो जीता लेकिन अगली रात ही वापसी कर दिया। उसके बाद रॉ में चैंपियनशिप के लिए फेटल 4 मैच रखा जिसको केविन ओवंस ने जीता। फास्टलेन पीपीवी में गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को 22 सेकेंड के अंदर चित करके टाइटल अपने नाम किया।
डेव मेल्टडर की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का फिलहाल यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ये प्लान है कि गोल्डबर्ग जब रैसलमेनिया में ब्रॉक के खिलाफ लड़ेंगे तो वो अपना टाइटल हार जाएंगे। जिसके बाद रोमन रेंस टाइटल के लिए ब्रॉक के खिलाफ मैच लड़ेंगे। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मैच होना है। खैर, कयास है कि लैसनर टाइटल जीत जाएंगे लेकिन महज ये सिर्फ एक अफवाह है , कहा यहां तक भी जा रहा है कि लैसनर इस साल रैसलिंग को छोड़ सकते है, जिसके लिए शायद समरस्लेम में फैंस को नया चैंपियन मिल सकता है। इतना ही नहीं कंपनी फिन बैलर को भी फिर से चैंपियन बनाने का सोच रही है,जिसके लिए वो रैसलमेनिया में कुछ अलग कर सकती है, वहीं ज्यादा उम्मीद रोमन रेंस के नाम पर है जो आने वाले वक्त में चैंपियन बन सकते है।