WWE WrestleMania 29 हाइलाइट्स: जॉन सीना की ऐतिहासिक जीत, ब्रॉक लैसनर की हुई थी जबरदस्त तरीके से पिटाई

WWE
WWE

रेसलमेनिया (WrestleMania) का आयोजन WWE द्वारा सालों से किया जा रहा है। हर साल WWE का ये इवेंट बड़े मैचों से भरा होता है। WrestleMania 29 कई लोगों का सबसे पसंदीदा पीपीवी है। WWE ने इस इवेंट में ढेरों मैच बुक किये थे। खैर, 7 अप्रैल 2013 को इसका आयोजन किया था और ये मेटलाइफ स्टेडियम, न्यू जर्सी में आयोजित किया गया था।

WrestleMania के मेन शो में 8 मैच देखने को मिला था। इसके साथ ही एक प्री-शो में भी एक धमाकेदार मैच देखने को मिला था। दरअसल, द मिज़ और वेड के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। ये मैच लगभग 8 मिनट तक चला और यहां द मिज़ को जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना का WrestleMania में अबतक का प्रदर्शन: लगातार मिल रही हार, 7 सालों से नहीं मिली मेन इवेंट में जगह

साथ ही उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत ली थी। खैर, मेन शो में इससे भी बेहतर और यादगार मैच बुक किये गए थे। इस आर्टिकल में हम WWE के WrestleMania 29 पीपीवी के बारे में बात करने वाले हैं जहां हम सभी मैचों के नतीजों और उनकी कुछ खास तस्वीरों पर एक नजर डालने वाले हैं।

- WWE WrestleMania में द शील्ड vs रैंडी ऑर्टन, बिग शो और शेमस (टैग टीम मैच)

रैंडी ऑर्टन की मैच में बुरी हालत कर दी थी
रैंडी ऑर्टन की मैच में बुरी हालत कर दी थी

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के WrestleMania इतिहास का सबसे यादगार दिन, 75 हजार फैंस के सामने किया था अपने 'पार्टनर' को प्रपोज

डीन एम्ब्रोज़ बिग शो पर हमला करते हुए और उन्हें सबमिशन में फंसाते हुए
डीन एम्ब्रोज़ बिग शो पर हमला करते हुए और उन्हें सबमिशन में फंसाते हुए
द शील्ड की हुई थी एक बड़ी जीत
द शील्ड की हुई थी एक बड़ी जीत

WrestleMania 29 का पहला मैच जबरदस्त रहा था। द शील्ड ने शेमस, बिग शो और रैंडी ऑर्टन को टैग टीम मैच में हराकर शो की शुरुआत की थी। द शील्ड के लिए ये एक बड़ा मौका था और फैंस इसे सालों तक याद रखेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

- मार्क हेनरी vs रायबैक

रायबैक ने मैच में मार्क हेनरी को स्पाइनबस्टर लगाया
रायबैक ने मैच में मार्क हेनरी को स्पाइनबस्टर लगाया
रायबैक ने हेनरी पर शैलशॉक लगाने का प्रयास किया
रायबैक ने हेनरी पर शैलशॉक लगाने का प्रयास किया
मार्क हेनरी को जीत मिली
मार्क हेनरी को जीत मिली

(मार्क हेनरी ने रायबैक को बुरी तरह पराजित किया और अहम जीत हासिल की।)

- टीम हैल नो vs बिग ई और डॉल्फ ज़िगलर (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

केन में मैच में बिग ई पर चौकस्लैम लगाया
केन में मैच में बिग ई पर चौकस्लैम लगाया
केन ने ज़िगलर पर चौकस्लैम लगाया
केन ने ज़िगलर पर चौकस्लैम लगाया

टीम हैल नो ने अपनी टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन की

- क्रिस जैरिको vs फैन्डैंगो

फैन्डैंगो ने अपना मूव लगाया
फैन्डैंगो ने अपना मूव लगाया
जैरिको और फैन्डैंगो
जैरिको और फैन्डैंगो
फैन्डैंगो को जीत मिली
फैन्डैंगो को जीत मिली

(क्रिस जैरिको को फैन्डैंगो को एक बड़ी जीत मिली थी। उन्होंने दिग्गज को हराकर सबको चौंकाया।)

- एल्बर्टो डेल रियो vs जैक स्वैगर (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

डेल रियो ने सबमिशन में स्वैगर को फंसाया था
डेल रियो ने सबमिशन में स्वैगर को फंसाया था
स्वैगर ने अपना एंकल लॉक लगाया
स्वैगर ने अपना एंकल लॉक लगाया
डेल रियो ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी
डेल रियो ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी

(एल्बर्टो डेल रियो ने जैक स्वैगर को हराकर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड किया।)

- द अंडरटेकर vs सीएम पंक

सीएम पंक ने अंडरटेकर की नकल की
सीएम पंक ने अंडरटेकर की नकल की
द डेडमैन पंक को घूरते हुए
द डेडमैन पंक को घूरते हुए
अंडरटेकर ने जीत हासिल की
अंडरटेकर ने जीत हासिल की

द अंडरटेकर ने 22 मिनट के क्लासिक मैच में सीएम पंक को पराजित कर दिया था और बड़ी जीत दर्ज की थी।

- ब्रॉक लैसनर vs ट्रिपल एच (नो होल्ड्स बार्ड मैच)

ट्रिपल एच ने ब्रॉक लैसनर की बुरी हालत की
ट्रिपल एच ने ब्रॉक लैसनर की बुरी हालत की
ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच
ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच
ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स
ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स

शर्त के अनुसार अगर इस मैच में ट्रिपल एच की हार होती तो उन्हें रिटायर होना पड़ता। इसके बावजूद ट्रिपल एच की जीत हुई और उन्होंने ब्रॉक लैसनर को पराजित किया।

- जॉन सीना vs द रॉक (WWE चैंपियनशिप मैच)

रॉक का प्रसिद्ध मूव
रॉक का प्रसिद्ध मूव
रॉक का रॉक बॉटम
रॉक का रॉक बॉटम
जॉन सीना और द रॉक
जॉन सीना और द रॉक

जॉन सीना ने द रॉक को एक जबरदस्त मैच में पराजित करते हुए WWE चैंपियनशिप जीती थी।

ये भी पढ़ें:- 3 बड़े मुकाबले जो WWE को WrestleMania 37 में बुक नहीं करने चाहिए थे

Quick Links