WWE किस्से-कहानियां: WrestleMania में जब दिग्गज की पहले ही मैच में हुई थी चौंकाने वाली हार 

WWE WrestleMania 31 में स्टिंग और ट्रिपल एच का मैच हुआ था
WWE WrestleMania 31 में स्टिंग और ट्रिपल एच का मैच हुआ था

WWE WrestleMania 31 में ट्रिपल एच (Triple H) और द स्टिंग (The Sting) के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला था। उनका यह मुकाबला काफी बढ़िया साबित हुआ था। इस मुकाबले का अंत काफी शॉकिंग तरीके से हुआ था। इस रेसलमेनिया (WrestleMania) मैच में ट्रिपल एच ने WCW दिग्गज को कड़ी टक्कर दी और एक बड़ी जीत हासिल की।

WWE WrestleMania 31 में ट्रिपल एच और द स्टिंग का नो DQ मैच

एक शानदार स्टोरीलाइन के बाद आखिर स्टिंग और ट्रिपल एच के बीच नो DQ मैच देखने को मिला। यह स्टिंग का WWE में पहला मैच था। मैच की शुरुआत में स्टिंग और ट्रिपल एच दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुछ मौकों पर द गेम का पलड़ा भारी रहा वहीं कई जगहों पर द आइकॉन ने प्रभावित किया।

youtube-cover

मुकाबले के दौरान स्टिंग ने ट्रिपल एच को अपने सबमिशन में फंसाया। इसी कारण गेम ने अपने साथियों को इंटरफेयर करने के लिए बुलाया। स्टिंग ने बिली गन, रोड डॉग और एक्स-पैक को धराशाई कर दिया और उन्हें रिंग के बाहर किया। साथ ही उन्होंने DX के सभी सदस्यों पर टॉप रोप से डाइव लगाई।

ट्रिपल एच ने वापसी की और स्टिंग पर पेडिग्री लगाया लेकिन दिग्गज ने किकआउट किया। बाद में पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने स्लेजहैमर निकाला लेकिन nWo के सदस्य हल्क होगन, केविन नैश और स्कॉट हॉल ने दखल दिया। उन्होंने DX को धराशाई किया और फिर स्टिंग ने अपना फिनिशर लगाकर हंटर को पिन करने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने किकआउट कर दिया।

स्टिंग ने ट्रिपल एच को अपने सबमिशन में फंसाया और इस बीच DX और nWo के बीच ब्रॉल हुआ। शॉन माइकल्स ने आकर स्टिंग पर स्वीट चिन म्यूजिक लगाया और ट्रिपल एच ने पिन करने का प्रयास। हालांकि, इससे मैच का अंत नहीं हुआ। ट्रिपल एच और द स्टिंग ने अपने-अपने हथियारों का उपयोग किया।

youtube-cover

अंत में WCW दिग्गज ने ट्रिपल एच पर स्टिंगर स्प्लैश लगाया। वो एक बार फिर इसी मूव का उपयोग करने के लिए टॉप रोप पर गए। इस बार द गेम ने हैमर से स्टिंग पर हमला किया। बाद में उन्होंने स्टिंग को पिन करते हुए मैच में जीत दर्ज की। यह काफी बड़ा सरप्राइज था क्योंकि हर किसी ने उम्मीद की थी कि स्टिंग को अपने पहले WWE मैच में जीत मिलेगी। मैच के बाद ट्रिपल एच और स्टिंग के हाथ मिलाया। दोनों दिग्गजों की इस खास दुश्मनी का यहां अंत हो गया था।