WWE ने WrestleMania 37 के लिए Covid सेफ्टी रूल्स का खुलासा किया

wrestlemania 37
wrestlemania 37

WWE ने कोरोना से बचाव के लिए रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 में आने वाले लोगों के लिए नियमों की लिस्ट जारी की है। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर (Wrestling Observer Newsletter) के मुताबिक सबसे बड़े शो को देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए मुख्य रूप से छह नियम बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: WrestleMania से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, WWE नहीं करेगी बड़े मैच का ऐलान?

सभी नियमों पर एक नजर:

  • अपनी सीट पर बैठे हुए मास्क हमेशा लगाए रखना होगा, केवल खाने-पीने के लिए मास्क हटाया जा सकेगा।
  • कॉमन एरिया में अधिक लोगों का इकट्ठा होना मना है।
  • खाने-पीने के लिए भुगतान कैशलेस होगा। यदि आपके कैश है तो आपको ATM मशीन मिलेगी जिसमें कैश डालकर आप डेबिट कार्ड हासिल कर सकते हैं और फिर उससे भुगतान कर सकते हैं।
  • स्टेडियम में बैग लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • आपको एक शपथपत्र साइन करना होगा जिसमें लिखा होगा कि यदि आपको कोरोना होता है तो WWE, रेमंड जेम्स स्टेडियम और सिटी ऑफ टैंपा इसके दोषी नहीं होंगे।
  • यह शपथपत्र स्टैंडर्ड होगा और ऑब्जर्वर के हिसाब से यह रेसलमेनिया और अन्य इवेंट्स में लागू होगा।

महामारी की शुरुआत के बाद से WWE इवेंट में पहली बार फैंस की वापसी होने वाली है और इसमें आने वाले लोग इन नियमों का करीब से पालन करना चाहेंगे ताकि वे WrestleMania 37 का कायदे से आनंद ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें: फेमस WWE सुपरस्टार ने किया बड़ा खुलासा, कहा- कंपनी से एक बार लगभग उनकी छुट्टी होने वाली थी

WrestleMania कोविड सेफ्टी तैयार करने के लिए WWE ने Super Bowl अटेंड किया था

फरवरी में रिपोर्ट्स आई थीं कि WWE के लोग Super Bowl इवेंट के लिए रेमंड जेम्स स्टेडियम में मौजूद थे और यह जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे कि किस प्रकार WrestleMania 37 के लिए कोविड सेफ्टी बनाई जाए।

यह भी पढ़ें: दिग्गज सुपरस्टार ने WWE WrestleMania में आने वाले फैंस को लेकर दिया बड़ा बयान

इन नए नियमों के सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि WWE हर वह चीज करने की कोशिश कर रही है जिससे फैंस की सुरक्षा और मनोरंजन में कोई चूक न हो।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।