WWE WrestleMania 37 नाईट 2 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर 

रोमन रेंस WrestleMania 37 में अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने में सफल रहे
रोमन रेंस WrestleMania 37 में अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने में सफल रहे

रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 नाईट 2 के जरिए इस साल शोज ऑफ शोज का समापन हो गया। आपको बता दें, WrestleMania 37 के दूसरे दिन कुल 7 मैच देखने को मिले जिनमें से 5 चैंपियनशिप मैच थे। इस शो के दौरान रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) द्वारा द फीन्ड (The Fiend) को हराना काफी चौंकाने वाला पल था।

ये भी पढ़ें: 3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE ने WrestleMania 37 के नाईट 1 में की हैं

अगर WrestleMania 37 नाईट 2 में हुए चैंपियनशिप मैचों की बात की जाए तो 3 चैंपियंस ने अपने टाइटल गंवा दिए जबकि 2 चैंपियंस सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania 37 नाईट 2 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर डालने वाले हैं।

WrestleMania 37 में नाया जैक्स & शायना बैजलर vs नटालिया & टमीना (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

इस मैच की शुरूआत नटालिया और शायना बैजलर ने की और जल्द ही, नाया जैक्स & शायना बैजलर ने नटालिया पर अपना दबदबा बनाया। हालांकि, वे ज्यादा समय तक दबदबा बनाए नहीं रख सके और नटालिया & टमीना की टीम ने भी इस मैच में वर्तमान चैंपियंस को कड़ी टक्कर दी। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में शामिल सभी चारो सुपरस्टार्स ने मैच जीतने के लिए अपनी जान झोंक दी और इस वजह से चारों सुपरस्टार्स काफी थक गए थे।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 नाईट 1 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर

इस मैच के अंत में, नटालिया ने नाया जैक्स को शार्पशूटर मूव में जकड़ लिया, हालांकि, इससे पहले ही नाया, शायना को टैग दे चुकी थी। यही कारण है कि इसके बाद शायना ने रिंग में आकर नटालिया को अपना सबमिशन मूव देकर टैप आउट कराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया।

नतीजा: नाया जैक्स & शायना बैजलर ने नटालिया & टमीना को हराकर अपना विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

WrestleMania 37 में रिडल vs शेमस (WWE यूएस चैंपियनशिप)

WWE यूएस चैंपियन रिडल ने WrestleMania 37 के दूसरे दिन शेमस के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के ऊपर अपने मूव्स का खूब इस्तेमाल किया, हालांकि, ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के ऊपर ज्यादा देर तक दबदबा नहीं बना पाए।

इसके बाद मैच के अंतिम पलों में रिडल ने सेकेंड रोप से जंप करके शेमस पर लैंड करना चाहा, हालांकि, जब रिडल हवा में ही थे तो शेमस ने उन्हें ब्रॉग किक देते हुए धाराशाई कर दिया। इसके बाद शेमस आसानी से रिडल को पिन करते हुए नए यूएस चैंपियन बने।

नतीजा: WrestleMania 37 नाईट 2 में रिडल को हराकर शेमस नए यूएस चैंपियन बने।

WrestleMania 37 में अपोलो क्रूज vs बिग ई का नाइजीरियन ड्रम फाइट मैच (आईसी चैंपियनशिप)

WrestleMania 37 में आईसी चैंपियनशिप के लिए बिग ई और अपोलो क्रूज के बीच नाइजीरियन ड्रम फाइट मैच देखने को मिला। आपको बता दें, मैच की शुरूआत होते ही इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के ऊपर स्टिक से हमला करना शुरू कर दिया। यही नहीं, इन दोनों सुपरस्टार्स ने रिंगसाइड पर मौजूद बाकी चीजों का भी हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया और खासकर, स्टील स्टेप्स का खूब इस्तेमाल हुआ।

वहीं, मैच के अंतिम पलों में अपोलो क्रूज टर्नबकल से बिग ई पर जंप करना चाहते थे लेकिन बिग ई हट गए और क्रूज रिंग में लगे टेबल पर गिर गए। इस वजह से टेबल टूट गया और बिग ई ने इसका फायदा उठाते हुए क्रूज को बिग एंडिंग मूव देने के बाद पिन करके मैच जीतने की कोशिश की। हालांकि, डब्बा काटो ने वापसी करते हुए मैच में दखल देकर बिग ई पर हमला करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इसके बाद काटो ने क्रूज का हाथ रिंग में धाराशाई पड़े बिग ई पर रखा और क्रूज पिनफॉल के जरिए यह मैच जीत गए।

नतीजा: बिग ई को पिनफॉल के जरिए हराकर अपोलो क्रूज नए आईसी चैंपियन बने।

WrestleMania 37 में असुका vs रिया रिप्ली (WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)

WrestleMania 37 में असुका ने रिया रिप्ली के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया। इस मैच की शुरूआत में असुका ने अपना दबदबा बनाया लेकिन जल्द ही रिया ने अद्भुत ताकत का नजारा पेश करते हुए असुका पर अपनी पकड़ मजबूत की। इसके बाद कभी रिया और कभी असुका ने मैच में अपना कंट्रोल बनाया और इस दौरान सबमिशन मूव्स का भी इस्तेमाल होते हुए देखने को मिला।

यह कहना गलत नहीं होगा कि यह काफी हिंसक मैच था और यह मैच जीतने के लिए दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी पूरी जी-जान लगा दी थी। इसके बाद मैच के अंतिम पलों में असुका ने रिया को किक देने के बाद रोप्स से मोमेंटम लेकर रिया को अपना मूव देना चाहा। हालांकि, रिया इसके लिए तैयार थी और उन्होंने असुका का मूव काउंटर करने के बाद उन्हें अपना फिनिशिंग मूव लगाकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: WrestleMania 37 में रिया रिप्ली ने पिनफॉल के जरिए असुका को हराकर Raw विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया।

WrestleMania 37 में रोमन रेंस vs ऐज vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

WrestleMania 37 नाईट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दौरान जे उसो भी मौजूद थे और वह लगातार मैच में दखल देकर रोमन को मैच में पकड़ बनाने में मदद कर रहे थे। इससे तंग आकर ऐज ने जे उसो को स्टील स्टेप्स पर डीडीटी दे दिया जिस वजह से उन्हें बैकस्टेज ले जाया गया। इसके बाद ऐज, रोमन और ब्रायन के बीच रिंग के अंदर और बाहर दोनों जगह हिंसक फाइट देखने को मिली।

यही नहीं, ब्रायन ने इस मैच के दौरान ऐज और रोमन को लगभग टैप आउट कराकर मैच ही जीत लिया था और रोमन ने ऐज के सबमिशन मूव पर भी लगभग टैप आउट कर दिया लेकिन ब्रायन के वहां आकर रोमन को अपने सबमिशन मूव में लॉक करने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद मैच के अंत में जब ऐसा लग रहा था कि ऐज मैच जीत जाएंगे तो जे उसो ने एक बार फिर वापसी की और रोमन को संभलने का मौका मिल गया। इसके बाद रोमन ने ऐज को स्पीयर देने के बाद चेयर से हमला किया और उन्हें ब्रायन पर रखकर पिन करते हुए मैच जीतकर WrestleMania 37 में अपना टाइटल रिटेन किया।

नतीजा: WrestleMania 37 में रोमन रेंस ने ऐज और डेनियल ब्रायन को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया।