साल 2019 के 5 सबसे धमाकेदार मैच जिन्होंने फैंस का दिल जीत लिया

सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर
सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर

डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए साल 2019 बढ़िया रहा है, इस साल कुछ बड़ी गलतियां हुई और कुछ अच्छी चीज़ें भी देखने को मिली। WWE में अच्छी रेसलिंग से ज्यादा अच्छी स्टोरीलाइन पर ध्यान दिया जाता है। इस वजह से साल में बहुत कम मैच फैंस को पसंद आते हैं।

इसमें से ज्यादातर मैच पीपीवी से निकलते हैं। खैर, WWE के पास काफी अच्छे सुपरस्टार्स है और इस वजह से साल में कुछ मैच भी देखने को मिल जाते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं साल 2019 के 5 सबसे बढ़िया मैच के बारे में।

#5 कोफी किंग्सटन vs डेनियल ब्रायन (रेसलमेनिया 35)

youtube-cover

रेसलमेनिया में कोफी किंग्सटन के पास डेनियल ब्रायन से WWE चैंपियनशिप लेने का सबसे बढ़िया मौका था। कोफी किंग्सटन ने जबरदस्त प्रदर्शन से टाइटल को जीता भी। मैच के लिए जबरदस्त बिल्डअप तैयार हुआ था।

इसके अलावा फैंस ने भी मैच में काफी चैंट्स लगाई। डेनियल ब्रायन एक जबरदस्त रेसलर हैं और उन्होंने कोफी को अच्छा दिखाते हुए मैच को बढ़िया तरह से अंत किया। यह मैच साल के सबसे बढ़िया मुकाबलों में से एक रहा था।

#4 बैकी लिंच vs साशा बैंक्स (हैल इन ए सैल 2019)

youtube-cover

हैल इन ए सैल 2019 की शुरुआत साशा और बैकी के मैच से हुई थी। दोनों सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इस वजह से फैंस की मैच के प्रति रुचि बढ़ी। मैच के दौरान कई सारे वेपन्स का उपयोग भी देखने को मिला।

बैकी लिंच और साशा का यह विमेंस चैंपियनशिप मैच यादगार रहेगा क्योंकि यह साल का सबसे बढ़िया विमेंस डिवीज़न का मैच रहा था। इस मैच को बढ़िया स्टार रेटिंग्स भी मिली थी और इस वजह से इसे लिस्ट में डाला गया है।

ये भी पढ़ें:- साल 2019 में WWE में टूटे 10 से भी ज्यादा कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स

#3 रोमन रेंस और अंडरटेकर vs ड्रू मैकइंटायर और शेन मैकमैहन (एक्सट्रीम रूल्स 2019)

youtube-cover

इस मैच से फैंस को ज्यादा उम्मीद नहीं थी क्योंकि अंडरटेकर ने इससे पहले गोल्डबर्ग के साथ निराशाजनक मैच दिया था। इसके अलावा रोमन और शेन मैकमैहन को ज्यादा अच्छा रेसलर नहीं माना जाता क्योंकि उनके पास कम मूव सेट है।

इन सबके बावजूद भी एक्सट्रीम रूल्स में हुआ यह टैग टीम मैच शानदार रहा। फैंस ने भी मैच की तारीफ की और मुकाबले के दौरान फैंस ने 'ऑसम' के चैंट्स भी लगाई। मैच को 4 स्टार्स के करीब रेटिंग्स मिली थी।

#2 ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस (समरस्लैम 2019)

youtube-cover

यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ यह मैच काफी बढ़िया था। लग रहा था कि मैच जल्दी खत्म होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों के बीच थोड़े समय मैच चला और फैंस को भी मुकाबला पसंद आया।

रॉलिंस के साथ ही द बीस्ट ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इसे ब्रॉक लैसनर के करियर के सबसे अच्छे मैचों में से एक कहा जा सकता है। सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार से इस प्रकार के मैच की उम्मीद की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे शानदार पीपीवी

#1 सैथ रॉलिंस vs एजे स्टाइल्स (मनी इन द बैंक 2019)

youtube-cover

WWE फैंस सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के बीच लंबे समय से मैच देखना चाहते थे। दोनों कभी WWE की रिंग में आमने-सामने नहीं आए थे। इस समय सैथ रॉलिंस नए-नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इस ड्रीम मैच ने किसी भी तरह से फैंस को नहीं किया था। WWE ने ड्रीम मुकाबले के लिए अच्छी स्टोरीलाइन और हाइप तैयार कर ली थी।

'द आर्किटेक्ट' सैथ रॉलिंस ने बतौर यूनिवर्सल चैंपियन काफी अच्छे मैच दिए थे और इसकी शुरुआत यहीं से हुई थी। इस मैच को काफी अच्छी स्टार रेटिंग्स मिली थी और इस वजह से यह साल 2019 का सबसे बढ़िया WWE मैच रहा है।

सैथ रॉलिंस और 'द फिनोमिनल वन' एजे स्टाइल्स दोनों जबरदस्त परफॉमर्स हैं और उन्होंने इस ड्रीम मैच अच्छा बनाने के लिए पूरी मेहनत कर दी।

ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवी