ग्रेटर नोएडा में खेले गए बड़े स्कोर वाले टी20 मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को 28 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। अफ़ग़ानिस्तान ने आज 233/8 का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आयरलैंड ने भी 205 रन बना दिए। आयरलैंड के वाइटवॉश में राशिद खान का बड़ा योगदान रहा और तीन मैचों में 9 विकेट लेने के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। मोहम्मद नबी ने आज 30 गेंदों में 89 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अफ़ग़ानिस्तान की ये लगातार 11वीं जीत है। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और पिछले मैच के हीरो रहे नजीब तरकाई को सिर्फ 3 के स्कोर पर आउट करके उन्होंने बढ़िया शुरुआत की थी। हालांकि इसके बाद मोहम्मद शहजाद ने 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम को 11वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। एक समय 119/2 के स्कोर से अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 121/5 हो गया था और आयरलैंड ने मैच में वापसी कर ली थी। इसके बाद मोहम्मद नबी ने एक ऐसी कमाल की पारी खेली, जिसे आयरलैंड वाले काफी समय तक नहीं भूलेंगे। नबी ने 30 गेंदों में 9 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अफ़ग़ानिस्तान को 233/8 के रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचा दिया। आयरलैंड की तरफ से केविन ओ'ब्रायन ने 4 और जैकब म्युलडर ने 2 विकेट लिए। एंडी मैकब्राइन को एक सफलता हाथ लगी। लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड ने भी बहुत ही तेज़ शुरुआत की और पॉल स्टर्लिंग ने 20 गेंदों में 49 एवं स्टुअर्ट थॉम्प्सन ने 18 गेंदों में 43 रन की धुआंधार पारियां खेली। सातवें ओवर में आयरलैंड का स्कोर 95/1 था, लेकिन यहाँ से अफ़ग़ानिस्तान ने वापसी करने की शुरुआत की। गैरी विल्सन ने 34 गेंदों में 59 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 19वें ओवर में राशिद खान ने 3 विकेट लेकर आयरलैंड की पारी को 205 रनों तक ही सीमित कर दिया। 201/5 के स्कोर से आयरलैंड की पूरी टीम 19.2 ओवर में 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राशिद के 3 विकेट के अलावा करीम जनत और आमिर हमज़ा ने 2-2 विकेट लिए। शापूर ज़दरण और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच अब पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज 15 मार्च से खेली जाएगी। स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान: 233/8 (मोहम्मद नबी 89, मोहम्मद शहजाद 72) आयरलैंड: 205 (गैरी विल्सन 59, राशिद खान 3/28) नोट: मैच के सभी रिकॉर्ड की जानकारी यहाँ पढ़ें