क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रमुख लिस्ट का किया ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

Australia v Pakistan - ICC Men
Australia v Pakistan - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2024-25 सीजन के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि इस लिस्ट में प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को जगह नहीं मिली है। जबकि कई सारे नए प्लेयर्स को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।

तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है। नाथन एलिस, मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को पिछली बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था लेकिन इस बार जरुर इन्हें जगह दी गई है। मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी ने पिछले साल साउथ अफ्रीका टूर के दौरान अपना टी20 डेब्यू किया था। इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इनको शायद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में इन खिलाड़ियों को शामिल किए जाने को लेकर कहा,

मैट शॉर्ट, आरोन हार्डी और जेवियर बार्टलेट ने अपने इंटरनेशनल करियर के शुरुआती स्टेज में काफी प्रभावित किया है। इन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन अभी तक किया है और इंटरनेशनल स्टेज पर खुद को जिस तरह से पेश किया है, वो काफी एक्साइटिंग है। पैनल का मानना है कि इन खिलाड़ियों का भविष्य अच्छा है और इसी वजह से इन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जाना चाहिए। इनको लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौका मिल सकता है।

वहीं कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है। मार्कस स्टोइनिस के अलावा माइकल नीसर, मार्कस हैरिस, एश्टन एगर, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, तनवीर सांघा और जेसन बेहरनडॉर्फ को भी कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है। वहीं हाल ही में संन्यास का ऐलान करने वाले डेविड वॉर्नर को भी कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ी

सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लॉन्स मॉरिस, टॉड मर्फी, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा।

Quick Links