बेंगलुरु टेस्ट में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और विपक्षी कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच हुए तकरार पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कप्तान कोहली के समर्थन में आ गया है। एशियन न्यूज इंटरनेशल के मुताबिक बीसीसीआई ने कहा है कि उचित विचार-विमर्श करने और वीडियो देखने के बाद बोर्ड स्थिरता से कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम के साथ खड़ा है। आगे बोर्ड द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार विराट कोहली को परिपक्व खिलाड़ी बताते हुए कहा कि मैदान पर उनका आचरण आदर्श है। After due deliberation and seeing the video replays,we steadfastly stand with the Indian Cricket Team and Captain Virat Kohli:BCCI pic.twitter.com/ajHcHMKe5b — ANI (@ANI_news) March 8, 2017 Mr. Virat Kohli is a mature and seasoned cricketer and his conduct on the field has been exemplary:BCCI pic.twitter.com/4yJehLYcVq — ANI (@ANI_news) March 8, 2017 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल के अनुसार विराट कोहली की मैदान पर प्रतिक्रिया को मैदानी अम्पायर नाइजल लोंग द्वारा समर्थन प्राप्त हुआ था, जिन्होंने स्मिथ को अनुचित सहारा लेकिन डीआरएस लेने से रोक दिया था। Kohli’s action was supported by Umpire Nigel Llong who rushed to dissuade Steve Smith from taking recourse to inappropriate assistance:BCCI — ANI (@ANI_news) March 8, 2017 बीसीसीआई ने यह भी कहा कि उन्होंने मामले के लिए आईसीसी को संज्ञान लेने का अनुरोध किया है, क्योंकि स्मिथ ने प्रेस वार्ता में उस वक्त दिमाग कमजोर हो जाने की बात कही थी। Requested ICC to take cognizance of fact that Steve Smith in his press conference admitted to ‘brain fade’ at that moment:BCCI pic.twitter.com/oCj0XR3ZBn — ANI (@ANI_news) March 8, 2017 गौरतलब है कि बेंगलुरु टेस्ट की चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मिथ ने पगबाधा आउट होने पर डीआरएस लेने या नहीं लेने के बारे में जानने के लिए अपने ड्रेसिंग रूम की ओर ईशारा करके पूछा था। अम्पायर नाइजल लोंग ने उन्हें ऐसा करते देख रोका था, भारतीय कप्तान विराट कोहली भी उस वक्त बीच में आ गए थे और उनकी स्मिथ के साथ हल्की बातचीत भी हो गई थी।