भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु टेस्ट में अंतिम सत्र के खेल में कुछ ऊबाल देखने को मिला। भारतीय कप्तान विराट कोहली और विपक्षी कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लेकर थोड़ी गहमा-गहमी हुई। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21वें ओवर में यह सब हुआ। उमेश यादव की एक गेंद स्मिथ के पैड पर लगी और उन्हें मैदानी अम्पायर ने आउट करार दिया। इसके बाद स्मिथ ने डीआरएस लेने या नहीं लेने के फैसले के लिए मेहमान टीम के ड्रेसिंग रूम की तरफ ईशारा करके पूछा कि रिव्यू लेना है या नहीं। वे डेविड वॉर्नर के मामले में पहले ही एक रिव्यू गंवा चुके थे। मैदानी अम्पायर नाइजल लोंग ने स्मिथ के इस कृत्य को देखकर उनसे बात की तथा वापस मैदान से बाहर जाने को कहा। इसी दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली भी वहां आ गए और इस बातचीत में शामिल हो गए। स्मिथ के इस व्यवहार पर कोहली काफी गुस्से में नजर आए और काफी समय तक अम्पायर से बात करते रहे। डीआरएस लेने के नियमों के मुताबिक खिलाड़ी को ड्रेसिंग रूम की ओर पूछकर कोई निर्णय नहीं लेना होता है। स्मिथ के जाने से पहले विराट कोहली के साथ उनकी हल्की नोक-झोंक हुई। स्टीव स्मिथ के इस तरह के व्यवहार की तमाम सोशल मीडिया मंचों पर आलोचना हो रही है और इसे खेल भावना के विपरीत बताया जा रहा है। इस घटना का एक वीडियो भारतीय टीम के आधिकारिक फेसबुक पैज पर भी डाला गया।
गौरतलब है कि बेंगलुरु टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 75 रनों से जीतकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने वाले भारतीय ओपनर केएल राहुल को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 112 रन बनाकर आउट हो गई।