Team India to Play Champions Trophy Matches in Dubai: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हुई है। भारतीय टीम की वजह से इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाला है। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मैचों की मेजबानी दुबई करेगा। यह जानकारी PTI को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेलेगी टीम इंडिया
शनिवार रात PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी और यूएई के मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक के बीच हुई अहम बैठक के बाद दुबई को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया है। वहीं, अगर भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉकआउट में क्वालीफाई करने में कामयाब होती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन भी दुबई में होगा।
मालूम हो कि 19 दिसंबर को तय हुआ था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मुकाबले पाकिस्तान की बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। इसी के साथ आईसीसी ने ऐलान किया था कि 2027 तक भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तानी टीम अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। भारत में 2025 वूमेंस वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। वहीं, 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप भी होगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे।
आईसीसी द्वारा अभी तक इस टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही अब टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ऐलान भी हो जाएगा। RevSportz की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में रोहित शर्मा एंड कंपनी अपना आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। अब असली तस्वीर तो शेड्यूल के सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगी।
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण में कमाल का प्रदर्शन किया था और फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान से उस हार का बदलना लेना चाहेगी। तमाम क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड ने इस मेगा इवेंट के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है।