India vs Pakistan Match In Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल लागू कर दिया है। वैसे तो मीडिया में कई दिन पहले ही खबरें आ गई थीं कि चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल ही लागू होगा और टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी लेकिन आईसीसी ने अधिकारिक तौर पर अब जाकर ऐलान किया है। इसके तहत भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अगले तीन साल के लिए अपने सभी इवेंट्स को लेकर हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। इसका कारण यह है कि इन सभी इवेंट्स को पाकिस्तान या भारत ही होस्ट करने वाले हैं। अगले साल फरवरी में होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद से ही लगातार हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा चल रही थी और अब ICC ने इस पर मुहर लगा दी है। फरवरी-मार्च में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान समेत किसी अन्य देश में खेले जाएंगे। भारत अपने सभी मुकाबले दूसरे देश में खेलेगा जबकि अन्य सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख को हो सकता है मैच
वहीं इंडिया पाकिस्तान मैच को लेकर भी अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ा दावा किया जा रहा है। इसके तहत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को हो सकता है। पहले यह खबर थी कि भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा लेकिन अब रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में भी हो सकता है। श्रीलंका और यूएई में से किसी एक जगह भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि अभी तक आईसीसी की तरफ से इसको लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पिछले काफी समय से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही थी। पाकिस्तान बोर्ड चाहता था कि भारतीय टीम उनके देश का दौरा करेगी क्योंकि टूर्नामेंट की मेजबानी उनके पास है। हालांकि भारत ने वहां पर जाने से इंकार कर दिया और इसी वजह से हाइब्रिड मॉडल ही एक रास्ता बचा और अब आईसीसी ने भी इस पर मुहर लगा दी है।