ICC has finalised hybrid model for the ICC events during 2024-27: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लंबे समय से चल रही डिबेट का पूर्णतः अंत हो चुका है क्योंकि अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपना फैसला जारी कर दिया है। ICC ने 2024 से 2027 तक होने वाले अपने सभी इवेंट्स को लेकर हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। इसका कारण यह है की इन सभी इवेंट्स को पाकिस्तान या भारत ही होस्ट करने वाले हैं। अगले साल फरवरी में होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद से ही लगातार हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा चल रही थी और अब ICC ने इस पर मुहर लगा दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल, कार्यक्रम जल्द होगा घोषित
अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की होस्टिंग पाकिस्तान को मिली है, लेकिन भारत ने वहां जाने से साफ इंकार कर दिया था। लंबे समय तक चली बातचीत के बाद अंत में पाकिस्तान को ICC की बात मानकर हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी होना पड़ा है। फरवरी-मार्च में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान और किसी अन्य देश में खेले जाएंगे। भारत अपने सभी मुकाबले दूसरे देश में खेलेगा जबकि अन्य सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम अब तक घोषित नहीं हो पाया है। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ ही इंग्लैंड भी हिस्सा लेने वाला है। जल्द ही टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम घोषित हो सकता है।
2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे भारत-पाकिस्तान मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच ICC इवेंट में होने वाले 2027 तक के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। भारत के पाकिस्तान जाने से इंकार करने के बाद पाकिस्तान ने भी भारत आने से मना कर दिया है। अगले ही साल भारत को महिला वनडे विश्व कप खेला जाना है। पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलेगा।
इसके अलावा 2026 में टी-20 विश्व कप भी भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। ऐसे में पाकिस्तान के सभी मुकाबले श्रीलंका में ही शेड्यूल किए जा सकते हैं। कुल मिलाकर अब ICC को शेड्यूलिंग के लिए अधिक मेहनत करनी होगी।