Champions Trophy Schedule Could Be Announced Today : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान आज हो सकता है। इससे पहले खबरें थीं कि सोमवार को ही शेड्यूल आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी वजह से अब संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार को शाम तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान कर सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की बात करें तो 19 फरवरी से इसका आगाज हो सकता है।
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूर कर लिया है जिसके तहत भारतीय टीम अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा और अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल या फाइनल में भी पहुंचती है तब भी भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे। जबकि पाकिस्तान 10 मैचों की मेजबानी करेगा। हालांकि ये खबरें सिर्फ मीडिया में आई थीं और आईसीसी की तरफ से इसको लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ था।
पाकिस्तान टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं करेगी भारत का दौरा
आपको बता दें कि पाकिस्तान बोर्ड ने भारत के पाकिस्तान ना जाने के लिए मुआवजे की मांग की थी, उसे ठुकरा दिया गया है। हालांकि उन्हें साल 2027 के बाद एक आईसीसी वुमेंस टूर्नामेंट की मेजबानी जरुर दी गई है। पाकिस्तान और बोर्ड और भारतीय बोर्ड दोनों ही इस बात पर सहमत हो गए हैं कि पाकिस्तानी टीम साल 2026 में होने वाले मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी। उस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान की टीम कोलंबो में अपने मुकाबले खेलेगी।
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पिछले काफी समय से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही थी। पाकिस्तान बोर्ड चाहता था कि भारतीय टीम उनके देश का दौरा करेगी क्योंकि टूर्नामेंट की मेजबानी उनके पास है। हालांकि भारत ने वहां पर जाने से इंकार कर दिया और इसी वजह से हाइब्रिड मॉडल ही एक रास्ता बचा। जब एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, तब भी हाइब्रिड मॉडल के तहत ही मैच खेले गए थे और पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने मुकाबले श्रीलंका में जाकर खेले थे। चैंपियंस ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।