Hybrid Model For Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक हाइब्रिड मॉडल को लागू कर दिया गया है। पाकिस्तान बोर्ड भी कुछ शर्तों के साथ हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गया है और भारतीय बोर्ड भी इसके लिए तैयार हो गया है। इसके तहत अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे। बड़ी खबर यह है कि पाकिस्तान ने जो मुआवजे की मांग की थी, उसे ठुकरा दिया गया है। पाकिस्तान बोर्ड को कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। हालांकि उनकी कुछ शर्त ऐसी हैं जिन्हें मान लिया गया है।
स्पोर्ट्स तक की खबर के मुताबिक पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान कुल मिलाकर 10 मैचों की मेजबानी करेगा। जबकि भारत के लीग स्टेज के तीनों ही मैच दुबई में होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला भी दुबई में ही खेला जागा। भारत के लीग मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी दुबई में ही खेले जाएंगे। हालांकि अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल या फाइनल से बाहर हो जाती है तो फिर इन मुकाबलों का आयोजन लाहौर और रावलपिंडी में होगा।
पाकिस्तान की टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं करेगी भारत का दौरा
पाकिस्तान बोर्ड ने भारत के पाकिस्तान ना जाने के लिए मुआवजे की मांग की थी, उसे ठुकरा दिया गया है। हालांकि उन्हें साल 2027 के बाद एक आईसीसी वुमेंस टूर्नामेंट की मेजबानी जरुर दी गई है। स्पोर्ट्स तक की खबर के मुताबिक पाकिस्तान और बोर्ड और भारतीय बोर्ड दोनों ही इस बात पर सहमत हो गए हैं कि पाकिस्तानी टीम साल 2026 में होने वाले मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी। उस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान की टीम कोलंबो में अपने मुकाबले खेलेगी।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समय से पेंच फंसा हुआ था। पाकिस्तान पहले तो हाइब्रिड मॉडल मानने के लिए तैयार ही नहीं था और जब वो माने तो फिर कई सारी शर्तें भी आईसीसी के सामने रख दीं। इनमें से उनकी कुछ शर्तों को मंजूर किया गया है और कुछ शर्तों को नहीं माना गया है।