Rohit Sharma needs to win Champions Trophy: आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी होने जा रही है। अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में ये टूर्नामेंट होने जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये इवेंट काफी अहम होने जा रहा है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए तो ये टूर्नामेंट बहुत ही खास और जरूरी माना जा रहा है। पिछले कुछ वक्त से जैसा रोहित का दौर रहा है, उनके लिए ये टूर्नामेंट जीतना बहुत ही जरूरी बन चुका है। इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों रोहित के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतना है जरूरी।
3. कप्तानी की साख दांव पर
टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले कुछ महीनों में लगातार कई हार का सामना करना पड़ चुका है। उन्हें श्रीलंका के दौरे पर वनडे सीरीज की हार से लेकर न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज की हार के अलावा ऑस्ट्रेलिया से भी एडिलेड टेस्ट मैच में हार मिली है। ऐसे में उनकी कप्तानी की साख दांव पर है और वो चैंपियंस ट्रॉफी में जीतकर सभी हार की निराशा को खत्म कर सकते हैं।
2. 2023 वनडे वर्ल्ड कप की हार की भरपाई
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। जहां भारत ने खिताबी जंग में प्रवेश किया, लेकिन वहां पर खिताब से चूक गया। रोहित खिताब जीतने का मौका गंवाने के बाद काफी निराश नजर आए थे। ऐसे में इस निराशा को चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर दूर किया जा सकता है।
1. रोहित को मिलेगा वर्ल्ड कप 2027 के लिए भरोसा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों से टीम की कमान संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी कप्तानी में टीम का जैसा प्रदर्शन रहा है, उसे देख उनके लिए 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लेते हैं तो उन्हें अगले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भरोसा हासिल करने में मुश्किल नहीं आएगी।