top 3 Smallest victories in ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी वनडे विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। 2017 के बाद ये टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुआ है, लेकिन इस टूर्नामेंट का महत्व काफी अधिक है। वनडे मैच जब करीबी होते हैं तो दर्शकों का उत्साह देखते बनता है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी कई सारे रोमांचक और करीबी मैच हो चुके हैं। एक नजर डालेंगे आज चैंपियंस ट्रॉफी के उन मैचों पर जिनमें टीमों की जीत का अंतर सबसे कम रहा है।
#3 भारत (14 रन)
2002 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जिम्बाब्वे को 14 रनों के अंतर से हराया था जो टूर्नामेंट में किसी टीम की रनों के हिसाब से तीसरी सबसे छोटी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केवल 87 के स्कोर पर ही पांच बड़े विकेट गंवा दिए थे। यहां से राहुल द्रविड़ (71) और मोहम्मद कैफ (111*) ने भारत को 288/6 के स्कोर तक पहुंचाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे के लिए एंडी फ्लावर ने 145 रनों की अदभुत पारी खेल दी। फ्लावर का विकेट 49वें ओवर में 263 के स्कोर पर गिरा और भारत ने मैच 14 रन से जीत लिया। जहीर खान ने भारत के लिए सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।
#2 वेस्टइंडीज (10 रन)
चैंपियंस ट्रॉफी में तीन टीमें अब तक 10 रन के अंतर से मैच जीत चुकी हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड ने जो मैच इस अंतर से जीता था वो मैच बारिश के कारण केवल 24 ओवर का हुआ था। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 234 का स्कोर बचाया था इसलिए हम इसे ही बेस्ट मानकर चल रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने रुनाको मोर्टन के नाबाद 90 और ब्रायन लारा के 71 रनों की पारियों की बदौलत 234/6 का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम गिलक्रिस्ट ने 92 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, जेरोम टेलर ने चार विकेट लेते हुए वेस्टइंडीज को रोमांचक जीत दिलाई थी।
#1 भारत (5 रन)
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे कम रनों से मैच जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। हालांकि, यह मैच भी पूरे 50 ओवर की जगह बारिश के कारण 20 ओवर का ही हुआ था। 2013 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (43) की बदौलत 129/7 का स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 17वें ओवर तक काफी मजबूत स्थिति में था। हालांकि, 18वें ओवर में इशांत शर्मा ने लगातार दो विकेट लेकर भारत को वापसी का मौका दिया था। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत ने यह मैच पांच रन के अंतर से जीता था।