Indian Team 3 highest Totals in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है, जिसके हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने के पूरे आसार हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का पहली बार आयोजन 1998 में बांग्लादेश में हुआ था। अब तक हुए 8 एडिशन में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया संयुक्त रूप से सबसे सफल टीमें रही हैं। ये दोनों टीमों 2-2 बार चैंपियन बनने में कामयाब रही है।
टीम इंडिया इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलने उतरेगी। पिछली बार भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब हुई थी, लेकिन आखिरी मौके पर पाकिस्तान ने बाजी मार ली थी। इस बार टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आइए जानते हैं उन तीन सबसे बड़े टोटल पर जो भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं।
3. 319/3 बनाम पाकिस्तान (2017)
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का चौथा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 124 रन से जीत हासिल की थी। बारिश का खलल पड़ने की वजह से टीम इंडिया को खेलने के लिए 48 ओवर मिले थे। विराट कोहली एंड कंपनी ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा (91), शिखर धवन (68), विराट कोहली (81*) और युवराज सिंह (53) की पारियों की मदद से 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए थे। पाकिस्तान को जीतने के लिए 41 ओवरों में 289 रन का टारगेट मिला था। लेकिन पाकिस्तान टीम 34वें ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई थी।
2. 321/6 बनाम श्रीलंका (2017)
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के आठवें मैच में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शिखर धवन (125) की शतकीय पारी की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 321/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में श्रीलंका ने इस लक्ष्य को 49वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।
1. 331/7 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2013)
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का पहला मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए शिखर धवन (114) की कमाल की शतकीय पारी की मदद से 7 विकेट गंवाकर 331 रन बनाए थे। जवाब में प्रोटियाज टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 305 रन पर ढेर हो गई थी और टीम इंडिया ने 26 रन से मैच जीत लिया था।