हांगकांग के मोंग कोक में खेले जा रहे टी20 ब्लिट्ज़ में आज एक बार फिर मिस्बाह-उल-हक़ ने धमाकेदार पारी खेली। कल 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले मिस्बाह ने आज हांगकांग आइलैंड यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए 50 गेंदों में 6 छक्के और 5 चौके की मदद से नाबाद 84 रन बनाये, लेकिन उनकी पारी को गैलेक्सी ग्लैडिएटर्स के कुमार संगकारा (42 गेंद 70 रन) ने बेकार कर दिया। मिस्बाह की शानदार पारी की बदौलत हांगकांग आइलैंड यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177/7 का स्कोर बनाया था। मिस्बाह के अलावा डैन पैस्को ने 23 और जेमी एटकिंसन ने 22 रनों का योगदान दिया था। लक्ष्य के जवाब में गैलेक्सी ग्लैडिएटर्स की तरफ से कप्तान अंशुमन रथ ने 53 रन बनाये और कुमार संगकारा के साथ नाबाद 111 रन जोड़े। दोनों ने मिलकर टीम को 19 ओवर में ही 8 विकेट से जीत दिला दी। इसके अलावा जेसी राइडर ने भी 41 रनों का योगदान दिया था। एक अन्य मैच में हुंग होम जैगुआर्स ने कोवलून कैंटन्स को 18 रनों से हराया। जैगुआर्स की तरफ से जोहान बोथा ने धुआंधार 65 रन बनाये थे। गेंदबाजी में जेम्स फ्रैंकलिन ने तीन विकेट लेकर कैंटन्स को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। अंक तालिका में फिलहाल हुंग होम जैगुआर्स 3 मैचों में 4 अंकों के साथ टॉप पर हैं। उसके बाद कोवलून कैंटन्स, हांगकांग आइलैंड यूनाइटेड, सिटी कैटक और गैलेक्सी ग्लैडिएटर्स लंटाऊ के 2-2 अंक हैं। टूर्नामेंट में अभी हुंग होम जैगुआर्स और गैलेक्सी ग्लैडिएटर्स ने 3-3 मैच खेले हैं और उन्हें अब 1-1 मैच खेलना है। बाकी सभी टीमों को अभी 2-2 मैच खेलना है। टूर्नामेंट का फाइनल 12 मार्च को मोंग कोक में ही खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अभी तक मिस्बाह ने सबसे ज्यादा 166 रन बनाये हैं। अंशुमन रथ ने 140 और ड्वेन स्मिथ ने 131 रन बनाए हैं। यासिर अराफात ने अभी तक सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए हैं। क्रिस जॉर्डन और जेम्स फ्रैंकलिन ने 4-4 विकेट लिए हैं। टूर्नामेंट में तिलकरत्ने दिलशान और सईद अजमल भी खेल रहे हैं। डैरेन सैमी और ड्वेन स्मिथ के रहने से टूर्नामेंट में और ज्यादा रोमांच आ गया है।