ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: हाशिम अमला छठे स्थान पर पहुंचे, डीविलियर्स फिसले

दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट और न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट की समाप्ति के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ 933 अंकों के साथ शीर्ष पर बरक़रार हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली 875 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। वह भारत की तरफ से टॉप-10 में शामिल होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। यह भी पढ़े : ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: अश्विन शीर्ष पर बरक़रार, कगिसो रबाडा पहली बार टॉप-5 में हुए शामिल श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले हाशिम अमला को चार स्थानों का फायदा हुआ है और अब वह छठें स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछली बार टॉप-10 में वापसी करने वाले पाक बल्लेबाज यूनिस खान फ़िलहाल एक स्थान के नुकसान के साथ आठवें स्थान पर खिसक गए हैं। अमला के टॉप-6 में पहुंचने से शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल अन्य बल्लेबाजों अजहर अली, यूनिस खान, क्विंटन डी कॉक और एबी डीविलियर्स को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। जो रूट तीसरे, केन विलियमसन चौथे और डेविड वॉर्नर पांचवें स्थान पर बरक़रार हैं। टॉप 10 से बाहर न्यूजीलैंड के रॉस टेलर एक स्थान के फायदे के साथ 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की रैंकिंग में तीन स्थान की गिरावट पाई गई और अब वह 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़िया पारी खेलने का फायदा बंगलादेशी ओपनर तमीम इकबाल को मिला और वह दो स्थान के फायदे के साथ 20वें स्थान पर पहुंचे। दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट कप्तान फाफ डू प्लेसी दो स्थान के नुकसान के साथ 21वें स्थान पर खिसक गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक ज़माने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जेपी डुमिनी को 9 स्थान का फायदा हुआ है और वह 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में रिकॉर्ड 217 रन की पारी खेलने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज शकिब अल हसन को 8 स्थान का जबर्दस्त फायदा हुआ और वह अब 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी मैच में शतक लगाने वाले बांग्लादेशी कप्तान मुश्फिकुर रहीम 10 स्थान के फायदे के साथ 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक ज़माने वाले कीवी ओपनर टॉम लैथम को पांच स्थान का फायदा मिला है और वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से टॉप 50 में कोहली के अलावा पुजारा 12वें, अजिंक्य रहाणे 15वें, मुरली विजय 27वें, अश्विन 42वें, शिखर धवन 48वें और लोकेश राहुल 49वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में बदलाव होने की संभावनाएं हैं। टॉप-10 बल्लेबाज

1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 933
2 विराट कोहली भारत 875
3 जो रूट इंग्लैंड 848
4 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 846
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 812
6 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 787
7 अजहर अली पाकिस्तान 779
8 यूनिस खान दक्षिण अफ्रीका 772
9 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 760
10 एबी डीविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका, 755