ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: अश्विन शीर्ष पर बरक़रार, कगिसो रबाडा पहली बार टॉप-5 में हुए शामिल

दक्षिण अफ्रीका के श्रीलंका पर 3-0 से क्लीन स्वीप तथा न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर पहले टेस्ट में 7 विकेट की अविश्वसनीय जीत के बाद मगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। यह भी पढ़े : ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: हाशिम अमला छठें स्थान पर पहुंचे, डीविलियर्स फिसले ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड की रैंकिंग में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और टॉप-3 में बरक़रार हैं। दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका पर शानदार टेस्ट सीरीज जीत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को उनके प्रयासों का तोहफा मिला है और वो अपने करियर में पहली बार शीर्ष पांच गेंदबाजों की सूची में शामिल हुए हैं। रबाडा को तीन स्थानों का फायदा मिला और उन्होंने हमवतन डेल स्टेन को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में जगह पक्की की। रबाडा अब श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ से 6 अंक पीछे हैं जो चौथे स्थान पर बने हुए हैं। श्रीलंका के लिए एकमात्र खुशखबरी तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप का आगे बढ़ना है, जो छह स्थान के फायदे के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 33वें स्थान पर पहुंचे। रंगना हेराथ चौथे जबकि ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 10वें स्थान पर बने हुए हैं। रबाडा के टॉप-5 में शामिल होने की वजह से डेल स्टेन को नुकसान हुआ है और वह रैंकिंग में अब एक स्थान के नुकसान के साथ छठे क्रम पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड एक-एक स्थान के नुकसान के साथ क्रमशः सातवें आठवें स्थान पर खिसक गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलैंडर नौवें स्थान पर हैं। टॉप 10 से बाहर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप 6 स्थान के फायदे के साथ 33वें नंबर पर पहुंच गए है । वहीं सुरंगा लकमल को चार स्थान का नुकसान हुआ और अब वह 34वें स्थान पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज तिकड़ी नील वेगनर, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और तीनों क्रमशः 11वें, 12वें और 13वें स्थान पर बरक़रार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ख़राब प्रदर्शन की वजह से मेहेदी हसन और तैजुल इस्लाम को एक और दो स्थान का नुकसान हुआ। हसन अब 36वें पर जबकि इस्लाम 39वें स्थान पर खिसक गए हैं। शकिब अल हसन की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह 15वें स्थान पर बरक़रार हैं। भारत की तरफ से टॉप 50 में अश्विन और जडेजा के अलावा मोहम्मद शमी 19वें, इशांत शर्मा 23वें, भुवनेश्वर कुमार 35वें, उमेश यादव 37वें और अमित मिश्रा 43वें स्थान पर मौजूद हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में मिचेल स्टार्क को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो अब सातवें स्थान पर हैं। अश्विन पहले, शकीब अल हसन दूसरे, रविन्द्र जडेजा तीसरे, बेन स्टोक्स चौथे, मोइन अली पांचवें, वर्नन फिलैंडर छठे, रंगना हेराथ आठवें, स्टुअर्ट ब्रॉड नौवें और क्रिस वोक्स दसवें स्थान पर मौजूद हैं। टॉप-10 गेंदबाज

रैंक गेंदबाज (देश) पॉइंट्स
1 रविचंद्रन अश्विन (भारत) 887
2 रविन्द्र जडेजा (भारत) 879
3 जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) 860
4 रंगना हेराथ (श्रीलंका) 848
5 कागिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) 821
6 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 819
7 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 810
8 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 803
9 वर्नन फिलैंडर (दक्षिण अफ्रीका) 798
10 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 770
Edited by Staff Editor