INDvAUS: रांची टेस्ट के चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। चेतेश्वर पुजारा ने 202 रनों की लाजवाब पारी खेलकर भारत को मैच जीतने की स्थिति में पहुंचा दिया है। उनके अलावा ऋद्धिमान साहा ने भी 117 रनों की शानदार पारी खेली और पुजारा के साथ 199 रनों की साझेदारी निभाई। रविन्द्र जडेजा ने अर्धशतक बनाने के अलावा ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में दो शुरुआती विकेट लेकर मेहमान टीम को झटका दे दिया है। अब देखना है कि फ़िलहाल 129 रनों पीछे चल रही ऑस्ट्रेलिया क्या कल मैच बचा पाएगी? आइये नज़र डालते हैं चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # चेतेश्वर पुजारा ने 525 गेंदों में 202 रनों की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने के मामले में पुजारा ने राहुल द्रविड़ (495 गेंदें) का रिकॉर्ड तोड़ा। पुजारा का ये तीसरा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा दोहरा शतक है। # पुजारा ने इस सीजन के प्रथम श्रेणी मैचों में 2000 से ज्यादा रन बना लिए हैं और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही इस घरेलू सीजन में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन के मामले में पुजारा (1259) ने कोहली (1252) को पीछे छोड़ा। # भारत ने लगातार पांचवीं सीरीज में 550 से ऊपर का स्कोर बनाया। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड (दो बार) और बांग्लादेश के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। साथ ही टीम ने लगातार तीसरी सीरीज में चौथी बार 600 का आंकड़ा पार किया। # ऋद्धिमान साहा ने अपना तीसरा शतक लगाया। साहा एक सीजन में दो शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने। विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में साहा से ज्यादा शतक सिर्फ धोनी (6) के नाम है। # स्टीव ओ'कीफ ने 77 ओवर गेंदबाजी की और उन्होंने एलन डेविडसन के द्वारा 1959 में बनाये गए रिकॉर्ड (57.3) को तोड़ा। 2000 के बाद से सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे के रेमंड प्राइस (79 बनाम दक्षिण अफ्रीका - 2001) के नाम है। # भारत ने 210 ओवर बल्लेबाजी की, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 20 सालों में इतने ओवर गेंदबाजी नहीं की थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications