न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का अंतिम दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और मुकाबला ड्रॉ रहा। डुनेडिन में चल रहे टेस्ट के अंतिम दिन रविवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर मैच रद्द करने की घोषणा कर दी। मैच में 140 और 89 रन की पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बारिश के कारण दोनों टीमों को नुकसान हुआ क्योंकि यह मैच काफी रोमांचक मोड़ पर था। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में डीन एल्गर (140) के शतक की मदद से पहली पारी में 308 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (130) के शतक की बदौलत 341 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर कीवी टीम ने प्रोटीज पर 43 रन की बढ़त हासिल की थी। मेहमान टीम ने चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 102 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रन बना लिए थे। प्रोटीज कप्तान फाफ डू प्लेसी 56 और वर्नोन फिलैंडर 1 रन बनाकर नाबाद थे। इसके बाद अंतिम दिन रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। यह भी पढ़ें : डीन एल्गर और फाफ डू प्लेसी के अर्धशतकों की मदद से दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका मजबूत बढ़त की ओर बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन दूसरी पारी ओपनर स्टीफन कुक का विकेट जल्दी गंवा दिया था, जिन्हें बोल्ट ने विकेटकीपर वॉटलिंग के हाथों कैच आउट कराया था। इसके बाद पहली पारी में शतक जमाने वाले डीन एल्गर (89) ने हाशिम अमला (24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की थी। अमला को वेगनर ने स्थानापन्न खिलाड़ी टिम साउदी के हाथों की शोभा बनाया। यहां से अफ्रीका को बाएं हाथ के बल्लेबाजों की जोड़ी ने संभाला। एल्गर ने जेपी डुमिनी (39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। यह जोड़ी खतरनाक होती, उससे पहले वेगनर ने डुमिनी को LBW आउट कर दिया। एल्गर ने फिर कप्तान फाफ डू प्लेसी (56*) के साथ चौथे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। मैच में दूसरा शतक लगाने के करीब पहुंचे एल्गर को जीतन पटेल ने विलियमसन के हाथों की शोभा बनाया। आउट होने से पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 249 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 89 रन बनाए। फिर टेम्बा बावुमा (6) और क्विंटन डी कॉक (4) जल्दी-जल्दी आउट हुए। मगर कप्तान प्लेसी 155 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर एक छोर पर डटे रहे। कीवी गेंदबाजों में नील वेगनर और जीतन पटेल ने दो-दो विकेट लिए। मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक सफलता मिली।