विराट कोहली और अनिल कुंबले पर ऑस्ट्रेलियाई अख़बार ने लगाए गंभीर आरोप

बेंगलुरु टेस्ट में डीआरएस को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया के एक अख़बार का है जिसने भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के व्यवहार पर सवाल खड़े करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के अख़बार द डैली टेलीग्राफ ने लिखा कि विराट कोहली ने एक एनर्जी ड्रिंक की बोतल ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी पर फेंकी। इसके अलवा अख़बार ने कोच अनिल कुंबले पर भी पहली पारी में कोहली को पगबाधा आउट देने के बाद अम्पायर के कमरे में जाकर सफाई मांगने का आरोप भी लगाया। इसके अलावा इस रिपोर्ट में अनिल कुंबले को सभी घटनाओं के लिए जिम्मेदार मानते हुए 'कठपुतली' कहा है। उन्हें 2007-08 में हुए मंकीगैट मामले के लिए भी जिम्मेदार ठहराया गया है। अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार "ऑस्ट्रेलिया की अखंडता के खिलाफ कोहली का आक्रमणकारी अभियान चल रहा है। यहां तक की ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी पर नारंगी गेटरेड बोतल भी फेंकी गई। और कोच कुंबले, जो मंकीगैट मामले के मुख्य उत्तेजकों में से एक रहे, उन्होंने कठपुतली के पीछे होने वाले कार्य जैसी भूमिका निभाई है।" अख़बार ने यह भी कहा कि कुंबले ने जानबुझकर मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की कार्रवाई में रोष प्रकट किया, जिसके चलते बीसीसीआई मामले को आईसीसी के पास लेकर गया। इस अख़बार की रिपोर्ट में कोहली पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए लिखा गया है "उन्होंने अपने आउट होने पर नाराज होकर गेटरेड (एनर्जी ड्रिंक) की बोतल मेज पर मारी, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक अधिकारी को जाकर लगी। वहां उन्होंने एक टीवी को भी बंद कर दिया।" इसके अलावा भी इस कंगारू अख़बार ने विराट कोहली पर खेल भावना नहीं दिखाने का आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु टेस्ट में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पगबाधा आउट होने के बाद भी मैदान से नहीं गए थे और अम्पयार के फैसले पर रिव्यू लेने के लिए मैदान पर ही खड़े रहे थे। उन्होंने नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े पीटर हैंड्सकॉम्ब से पूछा लेकिन सही जवाब नहीं मिलने के बाद स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम में ईशारा करके रिव्यू लेने या नहीं लेने के बारे में पूछा, इसमें हैंड्सकॉम्ब ने भी उनका साथ दिया। मैदानी अम्पायर नाइजल लोंग ने इसे देखते ही स्मिथ को रोकते हुए पवेलियन रवाना कर दिया। इसी दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली भी वहां आ गए थे और उनकी स्मिथ के साथ हल्की बातचीत हो गई। स्मिथ की खेल भावना की बात न करके मामले को अलग स्तर पर ले जाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई अख़बार ने विराट कोहली को दोषी करार देना आश्चर्यजनक है। बीसीसीआई इस मामले को आईसीसी के पास जरुर लेकर गई लेकिन शुक्रवार को मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए बैठक में आगे के मैचों पर ध्यान देने पर सहमति बनने के बाद मामले को छोड़ देने का फैसला किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications