INDvBAN : शाकिब और मुश्फिकुर की दमदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश का संघर्ष जारी

शाकिब अल हसन (82), मुश्फिकुर रहीम (81*) और मेहदी हसन (51*) की दमदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ शनिवार को एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन अपना संघर्ष जारी रखा है। भारत द्वारा पहली पारी में 687/6 घोषित के जवाब में बांग्लादेश ने स्टंप्स तक ओवर में 6 विकेट खोकर रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी भारत के स्कोर से 365 रन पीछे है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं। बांग्लादेश ने तीसरे दिन अपनी पारी 41/1 से आगे बढ़ाई। उसकी शुरुआत ख़राब तब बिगड़ गई जब स्कोर में सिर्फ तीन रन का इजाफा हुआ था, तब मोनिमुल हक (12) और तमीम इकबाल (24) के बीच रन लेते समय तालमेल में गड़बड़ी हुई, उसी समय भुवनेश्वर कुमार व उमेश यादव ने संयुक्त प्रयास करके इकबाल को रनआउट कर दिया। स्कोर में 20 रन का इजाफा हुआ था कि उमेश यादव ने मोनिमुल हक को भी LBW करके मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया। फिर महमुदुल्लाह (28) ने शाकिब अल हसन के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। यह जोड़ी मजबूत होती देख विराट ने इशांत शर्मा को गेंद थमाई और उनका यह दांव बिलकुल सही बैठा। शर्मा ने महमुदुल्लाह को LBW आउट करके भारत को सुखद स्थिति में पहुंचा दिया। यहां से शाकिब और कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेशी पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 107 रन की शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया। हालांकि, इस बीच तीसरे अंपायर की एक गलती की वजह से मेहमान टीम के कप्तान को जीवनदान जरुर मिला। बहरहाल, शाकिब और रहीम ने भारतीय गेंदबाजों को सफलता हासिल करने से रोके रहा। अश्विन ने शाकिब का कैच मिडऑन पर मौजूद उमेश यादव के हाथों कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। शाकिब ने 103 गेंदों में 14 चौको की मदद से 82 रन की पारी खेली। फिर सब्बीर रहमान (16) ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और जडेजा की गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम से यहां वापसी की उम्मीद थी, लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया। मुश्फिकुर रहीम ने मेहदी हसन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए नाबाद 87 रन की साझेदारी करके टीम का संघर्ष जारी रखा। मुश्फिकुर ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर के 3,000 रन पूरे किये। वह ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज बने। हबीबुल बशर, शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल यह उपलब्धि हासिल करने वाले बांग्लादेश के अन्य तीन बल्लेबाज हैं। रहीम ने 206 गेंदों में 12 चौको की मदद से 81* रन की पारी खेली। वहीं हसन ने 103 गेंदों में 10 चौको की मदद से 51* रन बनाए। यह हसन के टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक भी रहा। भारत की तरफ से उमेश यादव ने दो जबकि इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications