इस साल जून के महीने में इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए खुश खबरी आ रही है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम के दो दिग्गज और मुख्य तेज़ गेंदबाज़ पूर्ण रूप से फिट होते दिखाई दे रहे हैं। जहां मोर्ने मोर्कल अपनी लय में लौटने नज़र आ रहे हैं तो वहीँ ऑलराउंडर वर्नन फिलैंडर भी जमकर पसीना बहा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वर्नन फिलैंडर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ़्रीकी दल में अपनी जगह बना सकते हैं। आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर वर्नन फिलैंडर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से काफी दूर चल रहे हैं तथा दक्षिण अफ़्रीकी टीम में उनकी वापसी को लेकर काफी अटकलें लगी हुई हैं। गौरतलब है कि मेजबान टीम ने मेहमान श्रीलंकाई टीम का इस टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया था। यह भी देखिए: दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल को अपने क्रिकेट भविष्य की चिंता ऐसा भी माना जा रहा है कि हाल ही में घरेलू सत्र में खेले जाने वाले मैच में वह केप कोब्राज़ टीम की तरफ से खेलते नज़र आ सकते हैं। एक प्रेसवार्ता में वर्नन फिलैंडर ने बताया "मैं अपनी गेंदबाजी और विकेट लेने पर ध्यान केन्द्रित नहीं कर रहा हूँ बल्कि अपनी टीम के हित में सकारात्मक परिणाम के लिए सोच रहा हूँ" इसके बाद ऑलराउंडर ने कहा "बेशक, मैं अपनी टीम दक्षिण अफ्रीका की तरफ से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना चाहता हूँ" दूसरी तरफ दक्षिण अफ़्रीकी टीम के तूफानी गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल ने चोट के बाद वापसी करते हुए 17 फरवरी को अपनी घरेलू टीम टाइटन्स की तरफ से खेलते हुए 8 ओवर डाले थे जहां उन्होंने 53 रन खर्च करते हुए एक भी सफलता हासिल नहीं की थी। लेकिन मोर्कल के मैदान में लोटने के बाद से उनके फैंस को बहुत ख़ुशी हासिल हो रही होगी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अपने क्रिकेट करियर को लेकर मोर्कल ने चिंता व्यक्त की थी जहां उन्होंने कहा था "अगर मैं पूरी इमानदारी के साथ कहूं तो 100 प्रतिशत किसी को भी यह मालूम नहीं था कि मेरी पीठ में क्या चल है, एक समय था जब मैं अपने क्रिकेट भविष्य को लेकर काफी चिंतित हो उठा था, मैं सोचने लगा था कि मैं अब दोबारा क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा" मोर्ने मोर्केल ने अपने टेस्ट करियर में 242 जबकि एकदिवसीय करियर में 181 विकेट चटकाए हैं।