दक्षिण अफ़्रीकी टी20 टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसी ने तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल की राष्ट्रिय टीम में वापसी को लेकर उलझ रही गुत्ती को अब सुलझा दिया है। उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में बताया कि उनकी टीम के तूफानी गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल इस साल जून में इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं। हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी माना कि उनकी वापसी को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि पिछले साल जून के अंतराल में वेस्टइंडीज में आयोजित हुई एक त्रिकोणीय सीरीज के दौरान तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल को चोट लग गई थी। जहां वह पीठ की चोट के कारण पूर्ण रूप से सीरीज से बाहर हो गए थे और तभी से वह क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। इस त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के अलावा तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया की थी। यह भी पढ़िए: दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल को अपने क्रिकेट भविष्य की चिंता दक्षिण अफ़्रीकी टी20 टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा "मोर्ने मोर्कल ने एकदिवसीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन का नमूना पेश किया है, वह टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमारी हर रणनीति का हिस्सा रहते हैं, लेकिन अब सब कुछ उनकी वापसी पर निर्भर करता है, उनको टीम में वापसी किए हुए काफी समय हो गया है और हम उनसे दोबारा अच्छा करने की उम्मीद जता रहे है" इसके बाद फाफ डू प्लेसी ने बताया "हमारी टीम में बहुत सारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं, अगर मोर्ने मोर्कल वापसी नहीं कर पाते तो हम उनकी जगह किसी को भी अपनी टीम में जगह दे सकते हैं, मुझे टी20 टीम के कप्तान होने पर बहुत ख़ुशी है और मैं जानता हूँ कि एबी डिविलियर्स भी एकदिवसीय टीम के कप्तान होने से बेहद खुश हैं" आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मोर्ने मोर्केल ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर चिंता व्यक्त की थी जहां उन्होंने कहा था "अगर मैं पूरी इमानदारी के साथ कहूं तो 100 प्रतिशत किसी को भी यह मालूम नहीं था कि मेरी पीठ में क्या चल है, एक समय था जब मैं अपने क्रिकेट भविष्य को लेकर काफी चिंतित हो उठा था, मैं सोचने लगा था कि मैं अब दोबारा क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा" गौरतलब है कि दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल आखिरी 9 महीनों से अनफिट होने के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। लेकिन उन्होंने पिछले दो महीनों में कड़ा अभ्यास किया है। मोर्केल ने अपने टेस्ट करियर में 242 जबकि एकदिवसीय करियर में 181 विकेट चटकाए हैं।