कप्तान इयोन मॉर्गन (51) और जो रूट (46*) की शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने गुरुवार को पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को 11 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम देशवासियों को गणतंत्र दिवस पर जीत का तोहफा देने में नाकाम रही। जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को नागपुर में खेला जाएगा। मैच के बाद कुछ वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने अलग-अलग माध्यमों से अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली का बयान महत्वपूर्ण रहा है। आइए आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं। जो रूट वापसी करके एक प्रभाव छोड़ना अच्छा रहा। गेंदबाजी में हमने लगातार विकेट लेते हुए उन्हें दबाव में ला दिया और साझेदारियां नहीं होने दी। बल्लेबाजी में हमें पीटीए था कि एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है। सबसे अच्छी कि नहीं कि सबसे अच्छी हो, लेकिन मुझसे इसकी जरूरत थी। हमने अच्छा कार्य किया। हमारे खिलाड़ियों को इस विश्वास के साथ खेलते देखकर अच्छा लगा। जेसन वन-डे सीरीज में भी अच्छा खेले। पहले बल्लेबाजी के दौरान विकेट में कुछ उछाल था। हमने महत्वपूर्ण टॉस जीता। मेरी पारी तेज नहीं थी लेकिन मॉर्गन ने मेरा दबाव हटा दिया। विराट कोहली निश्चित रूप से इंग्लैंड ने बल्लेबाजी,गेंदबाजी और फील्डिंग सभी में हमसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने वैसा प्रदर्शन किया,जैसा वो कर सकते हैं। लाइट्स में विकेट अच्छा खेल रहा था, इस हिसाब से हमारा स्कोर 30 से 35 रन कम रह गया। उनके गेंदबाजों को इसका श्रेय जाता है। युजवेंद्र चहल आरसीबी की ओर से आईपीएल में खेलते हैं और नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं, वो विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और मुझे उन पर विश्वास था। युवा गेंदबाजों से ऐसा प्रदर्शन एक सकारात्मक संकेत है। इयोन मॉर्गन हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर मोइन अली ने। हमने काफी अच्छा अनुभव दर्शाया। टाइमल मिल्स और जॉर्डन ने अपनी भूमिकाएं बखूबी निभाई। छोटे मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए उन्होंने मुश्किलें पैदा कर दी। बिलिंग्स और रॉय ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मोइन अली गेंदबाजी इकाई के रूप में हम अच्छे रहे। 1-0 से बढ़त लेना खुशी की बात है तथा अभी दो मैच बाकी है। मुझे एकदिवसीय सीरीज से विश्वास मिला, लेकिन अच्छी लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश करता हूँ। ईमानदारी से कहूं तो अधिक अलग करने का प्रयास नहीं किया। इससे पहले भी मैं इस प्रकार की स्थिति से गुजर चुका हूं लेकिन यह टीम का गेम था। यह भी पढ़ें : अली, रूट और मॉर्गन ने इंग्लैंड को दिलाई आसान जीत इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने ट्वीट कर बधाई दी। इसके अलावा पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने भी ट्वीट किया। Well played @englandcricket??now that was a bowling performance we all expect ???? — Darren Gough (@DGoughie) January 26, 2017 Not many teams give #India a T20 Masterclass ... especially not in their own back yard ... #IndvEng#Boom — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 26, 2017 भारत के मशहूर टीवी कमेंटटर हर्षा भोगले ने भी भारतीय बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी के लिए ट्वीट किया। It was wickets that halted India's progress. Now, to win this, India need wickets soon. — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 26, 2017 I am afraid young Bumrah has to ensure he is bowling legal deliveries. Suspect his coach is going to be unhappy. — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 26, 2017