पीटर हैंड्सकोंब (72*) और शॉन मार्श (53) की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सोमवार को रांची टेस्ट ड्रॉ करा लिया। जेएससीए स्टेडियम में पांचवें व अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार लड़ाई का नमूना पेश किया और मैच समाप्ति से पहले अपनी दूसरी में 100 ओवरों में 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए। मेहमान टीम ने भारत पर 52 रन की बढ़त बना ली थी। याद हो कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 451 रन पर ऑलआउट हुई थी, जिसके जवाब में भारत ने 603/9 के स्कोर पर पारी घोषित की थी। इस टेस्ट में 525 गेंदों में 21 चौको की मदद से 202 रन की मैराथन पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। तीसरा टेस्ट समाप्त होने के बाद दोनों टीमें चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का चौथा व अंतिम टेस्ट 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने रांची टेस्ट के अंतिम दिन अपनी पारी 23/2 से आगे बढ़ाई। मैट रेनशॉ (15) और कप्तान स्टीव स्मिथ (21) ने संयम के साथ खेलते हुए दिन का पहला घंटा आराम से व्यतीत किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। हालांकि, लंच से कुछ देर पहले इशांत शर्मा ने रेनशॉ को LBW आउट करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में जडेजा ने स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया। ऐसा प्रतीत हुआ कि स्मिथ का ब्रेन फेड हो गया और वह अपना विकेट गंवा बैठे। जडेजा ने मौजूदा सीरीज में तीसरी बार स्मिथ को अपना शिकार बनाया। यह भी पढ़ें : INDvAUS : भारत ने विशाल बढ़त लेकर पारी घोषित की, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत लड़खड़ाई इसके बाद शॉन मार्श (53) और पीटर हैंड्सकोंब ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ किला लड़ाना शुरू किया। दोनों ने दूसरे सत्र में भारत को विकेट के लिए तरसा दिया। मार्श और हैंड्सकोंब ने पांचवें विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की और मैच ड्रॉ की तरफ धकेल दिया। मार्श ने अपने करियर का सातवां जबकि हैंड्सकोंब ने तीसरा अर्धशतक जमाया। जब मैच समाप्त होने में एक घंटे का समय शेष था तब जडेजा ने भारत की वापसी कराई। उन्होंने 197 गेंदों में 6 चौको की मदद से 53 रन बनाने वाले मार्श को शॉर्ट लेग पर विजय के हाथों कैच आउट कराया। जल्द ही अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल (2) को सिली पॉइंट पर कैच आउट कराकर मैच में नाटकीय मोड़ ला दिया। मैक्सवेल को आउट करने वाले अश्विन का मौजूदा सत्र में यह 78वां विकेट रहा। उन्होंने एक सत्र में सर्वाधिक विकेट चटकाने में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन की बराबरी कर ली है। उम्मीद करते है कि अगले टेस्ट में वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। हालांकि, हैंड्सकोंब ने एक छोर संभाले रखा और मैच ड्रॉ कराकर ही दम लिया। हैंड्सकोंब ने 200 गेंदों में 7 चौको की मदद से 72* रन बनाए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा को एक-एक सफलता मिली। संक्षिप्त स्कोरकार्ड : ऑस्ट्रेलिया : पहली पारी 451, दूसरी पारी - ओवर में रन (पीटर हैंड्सकोंब, शॉन मार्श 53, रविंद्र जडेजा 4 विकेट) भारत : पहली पारी 603/9 पारी घोषित (चेतेश्वर पुजारा 202, ऋद्धिमान साहा 117, रविंद्र जडेजा 54*, पैट कमिंस 4 विकेट)