5 सुपरस्टार्स जो WWE के ब्रैंड विभाजन के बाद कहीं खो न जाएँ

केवल दो हफ्तों बाद WWE में एक बड़ा बदलाव देखा जाएगा। उम्मीद करते हैं कि ये बदलाव अच्छा हो। 19 जुलाई को स्मैकडाउन पर होनेवाले ब्रैंड के विभाजन और ड्राफ्ट से रोस्टर के टॉप खिलाडियों को फायदा तो होगा ही, लेकिन मुझे डर हैं कहीं इससे कुछ खिलाडी गायब न हो जाएं। इस बदलाव के बाद ज़रूरी नहीं कि सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट बनी रहे। पता नहीं WWE इसकी बुकिंग और फिउड को कैसे करती है। समरस्लैम दरवाजे पर है और ब्रैंड विभाजन के कारण कहीं कोई रैसलर पीछे न छूट जाए। ये रहे 5 रैसलर्स जिनको ब्रैंड विभाजन से नुकसान हो सकता है: #5 रैंडी ऑर्टन randy-orton-1467825607-800 रैंडी ऑर्टन अगर वापसी करते हैं तो उनके पास कोई जगह नहीं है लड़ने के लिए। कंधे में लगी चोट के बाद उम्मीद थी कि वे जून में वापसी करेंगे, लेकिन उनका कन्धा अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है। ऑर्टन के गर्दन में भी चोट है, जिसे सर्जरी की ज़रूरत नहीं है लेकिन इसपर WWE के अधिकारी नज़र रखेंगे। WWE को ये बात भी ध्यान रखनी चाहिए कि एक बार ऑर्टन की वापसी हो गयी तो उनकी बुकिंग तुरंत करनी होगी। #4 रोमन रेन्स roman-thinking-1467825568-800 बैटलग्राउंड के पहले जब रोमन रेन्स की वापसी होगी, उससे ये तय होगा की उनका साल कैसा गुजरेगा। कंपनी उन्हें ड्राफ्ट में कैसा इस्तेमाल करती है, उससे ये पता चलेगा कि क्या वे वापस बेल्ट के लिए दावेदारी पेश करेंगे। टेड डीबायस ने कहा है कि रेन्स को वापस बेल्ट के लिए एक मौका मिलना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर उन्हें वापस चैंपियन बनाना चाहते हो, तो उन्हें नए ढंग से दिखाना होगा खासकर उनका बुरा रूप। पता नहीं उनकी वापसी पर दर्शक उनका स्वागत कैसे करते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वे अपनी गलती की माफ़ी मांगेंगे जिससे WWE यूनिवर्स उनपर दया खाये। क्या रोमन एम्पायर की नींव इस तरह पड़ेगी? #3 ज़ेवियर वुड्स woods-1467825726-800 अगर आप हाल ही के न्यू डे और वायट फैमिली के प्रोमो पर नज़र डालें तो आपको समझ आएगा कि ज़ेवियर वुड्स बाहर जाने वाले हैं। इस बारे में अभी कुछ पक्का नहीं है, लेकिन द क्लब के साथ अगर उनका फिउड होता तो कुछ समझ में आता। वुड्स में काफी प्रतिभा है और इस टैग टीम को तोड़कर अगर वे कुछ करते हैं तो ये WWE के उनके लिए बढ़िया होगा। इससे वें एक मजबूत मिडकार्ड स्टार बन सकते हैं। कोफ़ी किंग्स्टन के साथ उनका फिउड मजेदार होगा। देखते हैं आगे क्या होता है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो WWE की क्रिएटिव टीम का ये बड़ा कदम होगा। #2 ट्रिपल एच TRIPLE hhh ब्रैंड के विभाजन के बाद इस पूर्व WWE चैंपियन के साथ क्या होगा? क्या ट्रिपल एच और उनके साले शेन मैकमैहन के बीच में मारा-मारी होगी? मुझे लगता है कि शेन मैकमैहन स्मैकडाउन चलाएंगे और ट्रिपल एच रॉ, इससे दोनों के बीच खटास बनी रहेगी। चाहे जैसा हो WWE के मालिक सेंटर स्टेज पर होंगे। मैं इन्हें ब्रे वायट के साथ देखना चाहता हूँ। ब्रे बेबीफेस बनकर ट्रिपल एच को प्रमोशन के लिए चुनौती देते हैं। या फिर जब नए टैलेंट्स मुख्य रॉस्टर में आएं, तब ट्रिपल एच NXT का एक गुट बना सकते हैं। #1 सैमी जेन nxt_sami_zayn-1455520408-800 केविन ओवन्स के साथ जेन का फिउड खत्म होने पर क्या होगा? क्रिस जेरिको के साथ उनका फिउड अच्छा होगा क्योंकि दर्शक उन्हें पसंद करते हैं और वें चैंपियन-चैंपियन नहीं चिल्लाते। सेैमी जेन एक मेहनती रैसलर हैं और वें अपना काम पूरी लगन से करते हैं, लेकिन उन्हें फियड करने के लिए बड़े रैसलर की ज़रूरत है, जिससे उनका कद बढ़ सके। वें द मिज़ से फियड कर सकते हैं। मिज़ WWE के सुपरस्टार हैं और उन्हें हमेशा कम आंका गया है। इसका एक रास्ता और है, ओवन्स और जेन के बीच सुलह हो जाये और दोनों मिलकर एक सफल टैग टीम बना लें। मैं बस सोच रहा हूँ की आगे क्या-क्या हो सकता है। लेखक: डी.एम.लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

App download animated image Get the free App now