रोमन रेन्स को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाने के 5 तरीके

tumblr_nuj8xd9gq21untd6yo1_500-1474239734-800

रोमन रेन्स को दर्शकों के बीच लोकप्रिय करना अभी WWE के लिए सबसे ज़रूरी और मुश्किल काम है। विंस मैकमैहन की ये समस्या काफी सालों से रही है। डेनियल ब्रायन, द रॉक, ट्रिपल एच, स्टेफ़नी मैकमैहन और खुद विंस मैकमैहन ने रोमन रेन्स को पुश देने की कोशिश की थी, लेकिन सभी नाकामयाब रहे। लेकिन हाल ही में रेन्स ने जब WWE की वैलनेस पालिसी को भंग किया तब उन्हें निलंबित होना पड़ा था, इसी बीच WWE को उनके पुश पर ब्रेक लगाना पड़ा था। उनकी वापसी सामोन बैडएस की तरह हुई। यहाँ पर हम रोमन रेन्स को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाने के 5 तरीकों पर बात करेंगे: #5 मैनेजर WWE के सभी दर्शक इस बात से सहमत होंगे की रोमन रेन्स माइक्रोफोन पर अच्छा काम नहीं करते और आज के समय में जिस स्टार की माइक स्किल्स ख़राब हो, उसका दर्शकों के बीच लोकप्रिय होने की कम संभावना होती है। हालांकि यहाँ पर दर्शक अंडरटेकर का उदाहरण दे सकते हैं। जो कम बोला करते थे, लेकिन फिर भी दर्शकों को काफी पसंद है। लेकिन सच ये है कि उन्हें करीब दो दशक से ज्यादा हो चुके हैं। इसके साथ ही रेन्स शांत रोल में रहते हैं और मैं यहाँ तक कहूंगा कि अगर वे अपनी बकवास कम करते हुए माइक स्किल्स की ओर ध्यान देंगे तो काफी मजा आएगा। इसका सोल्यूशन है, एक मैनेजर। #4 शील्ड रीयूनियन cjwnw1xukaadjoz-1474239819-800 कई बार किसी रैसलर को दर्शकों के बीच लोकप्रिय करने के लिए WWE उसे नई तरह से सबके सामने लाती है, लेकिन ये चाल हर बार सफल नहीं होती। कई बार उन्हें वैसा ही रहने दिया जाना चाहिए जैसा वे हैं। शील्ड को वापस एकत्र करने आसान विकल्प नहीं होगा, क्योंकि अब डीन एम्ब्रोज़ स्मैकडाउन में हैं। लेकिन वहीँ सैथ रॉलिन्स अब फेस बन चुके है तो शायद हमे भविष्य में शील्ड वापस एकजुट दिखे। ऐसा करने से रोमन रेन्स का भी फायदा होगा। शील्ड का हिस्सा होकर उन्हें केवल रैसलिंग करने की ज़रूरत होगी, क्योंकि बात करने वाला काम सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ कर लेंगे। ये विकल्प रेन्स की समस्या का हमेशा के लिए समाधान नहीं होगा लेकिन थोड़े समय के लिए ऐसा करना सही होगा। इससे दर्शकों का उनमें विश्वास वापस जाग जाएगा। #3 उन्हें मिडकार्ड ख़िताब जीतवा दिया जाये 640x360-ld2-1474239897-800 WWE यूनिवर्स के बीच लोकप्रिय होने के लिए जैसे सीना को US चैंपियनशिप की ज़रूरत पड़ी थी, वैसे ही कुछ रोमन रेन्स के साथ करने की ज़रूरत है। एक मिडकार्ड ख़िताब जीतने से उनके कन्धों पर का भारी वजन कुछ हल्का होगा। इससे दर्शकों का रेन्स को देखने का नज़रिया बदल जाएगा। वें अयोग्य से योग्य बन जायेंगे। वें ऐसे रैसलर बन सकते हैं जो हर हफ्ते अपना ख़िताब बचा सके। ऐसे में उनका ध्यान केवल उनके रिंग वर्क पर होगा और इसपर उनके पास एक मिडकार्ड ख़िताब उनकी कामयाबी की राह बना सकती है। #2 किरदार में बदलाव 94uo8ww-1474239982-800 ऐसा करना बड़ी बात है होगी, लेकिन हमें इस बात को मानना चाहिए की रेन्स ने अबतक अपना शील्ड वाला रूप नहीं छोड़ा हैं। उनकी एंट्री म्यूजिक से लेकर उनके पहनावे तक सब चीज़ें पहली जैसे ही है। WWE आज भी उन्हें कंपनी के 'बिग डॉग' की तरह बेच रही है। सबसे बड़ी समस्या है कि रेन्स को ये समझना होगा की शील्ड तीन सदस्यों की टीम थी और रेन्स उसमें के केवल एक हिस्सा थे। रॉलिन्स और एम्ब्रोज़ के साथ के बिना रेन्स का ये गिम्मिक सफल नहीं होगा क्योंकि उन दोनों ने ही रेन्स के गिम्मिक को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। WWE उन्हें कंपनी के टॉप बेबीफेस की रूप में दिखाने की कोशिश कर रही है। और दर्शकों को ये समझाना और उस किरदार पर उनका भरोसा कायम करना WWE के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। #1 उन्हें हील बना दीजिए 095885d7053100fb032501cf67beb6e7_crop_north-1474240039-800 दर्शकों के एक बड़े गुट इस विकल्प की कई बार मांग की है, लेकिन WWE हमेशा से इसे नज़रअंदाज़ करते आई है। जी हाँ, विंस मैकमैहन रोमन रेन्स को जॉन सीना के उत्तराधिकारी के रूप में देखते हैं, लेकिन जब सभी लॉजिक इसके उल्टी दिशा में जा रही है तो केवल थोड़े समय की बात है जब WWE उन्हें हील में बदलने की सोचने लगे। और शायद अभी रेन्स के किरदार के लिए ऐसा करना ही सबसे सही विकल्प है। इससे उनकी गाड़ी बिना हिचकोले खाए, आराम से आगे बढ़ेगी। सभी स्टार्स सीना की तरह कामयाब नहीं हो सकते। जिस तरह से एक समय पर रॉक को हील बनने की ज़रूरत पड़ी थी, उसी तरह रेन्स को भी बुरा बनना चाहिए और बेबीफेस की सीमाओं से बाहर निकल आना चाहिए। आज के रैसलिंग में उनका हील बनना ही सबसे सही विकल्प दिखाई देता है। इससे वे दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो सकते हैं। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी