कल होने वाले फास्टलेन पे-पर-व्यू से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। एमेजॉन में DVD के प्री ऑर्डर के दौरान फास्टलेन के पोस्टर में ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर दोनों को ही फास्टलेन के लिए एडवर्टाइज़ नहीं किया गया है। WWE ने ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर को चुनिंदा समय के लिए ही बुक किया है। हालांकि इन बातों का फिलहाल कोई मतलब नहीं हो सकता, लेकिन जिस तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं। उनको मद्देनजर रखते हुए ये काफी मजेदार हो सकता है। एमेजॉन में DVD की प्री ऑर्डर बुकिंग की फोटो आप नीचे देख सकते हैं।
गोल्डबर्ग का सामना फास्टलेन पे-पर-व्यू में केविन ओवंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। अफवाहों, सट्टाबाज़ार की अटकलों के मुताबिक गोल्डबर्ग ही मैच जीतने के फेवरेट माने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें:अगले हफ्ते टीवी पर वापसी कर सकते हैं द अंडरटेकर इस तरह की अफवाहें है कि ब्रॉक लैसनर फास्टलेन के मेन इवेंट मैच के दौरान दखल दे सकते हैं। वहीं रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच में अंडरटेकर दखल दे सकते हैं। उम्मीद है कि रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस का सामना डैडमैन अंडरटेकर के साथ होगा। हालांकि ब्रॉक लैसनर के गोल्डबर्ग-केविन ओवंस के मैच में दखल देने की वजह चीजें काफी उलझ जाएंगी क्योंकि इस तरह की बातें भी सुनने में आई है कि क्रिस जैरिको भी इस मैच के दौरान देखने को मिल सकते हैं। वहीं अंडरटेकर द्वारा रोमन Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच में दखल देना, मतलब बनाता है क्योंकि ये दोनों स्टार्स रैसलमेनिया 33 में एक दूसरे के खिलाफ नजर आ सकते हैं। रॉयल रम्बल 2017 में रोमन रेंस ने ही 29वें नंबर पर आए अंडरटेकर को एलिमिनेट किया था। तभी से ये अफवाहें है कि वो और अंडरटेकर रैसलमेनिया 33 में मैच लड़ सकते हैं और ये अंडरटेकर के करियर का आखिरी मैच हो सकता है।