रैसलमेनिया और अंडरटेकर एक दूसरे के पूरक हैं। ऐसे में रोड टू रैसलमेनिया की कल्पना अंडरटेकर के बिना कर पाना मुश्किल काम है। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, अंडरटेकर अपने 25वें रैसलमेनिया मैच के बिल्ड अप के लिए अगले हफ्ते वापसी कर सकते हैं। ऐसे में अंडरटेकर फास्टलेन के बाद होने वाले रॉ में वापसी कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों से रैसलमेनिया में अंडरटेकर की फाइट देखना लायक होती है। रैसलमेनिया 17 के बाद से अंडरटेकर लगातार रैसलमेनिया मैचों का हिस्सा रहे हैं। अगर वो रैसलमेनिया 33 में मैच लड़ते हैं तो ये उनकी लगातार 17वीं अपीयरेंस होगी। कुछ सालों से अंडरटेकर रिंग में काफी कम दिखाई देते हैं, वो ज्यादातर रैसलमेनिया या समरस्लैम में नजर आते हैं। इससे पहले अंंडरटेकर पिछले साल सर्वाइवर सीरीज़ से पहले स्मैकडाउन पर नजर आए थे। यह भी पढ़ें:WWE Fastlane 2017 पर देखने को मिल सकते हैं 5 ट्विस्ट इससे पहले अंडरटेकर रॉयल रम्बल मैच से पहले रॉ में नजर आए थे और उन्होंने एलान किया था कि वो रॉयल रम्बल का हिस्सा होंगे। अंडरटेकर रॉयल रम्बल 2017 में 29वें नंबर पर आए और उन्होंने गोल्डबर्ग को एलिमिनेट किया। अंडरटेकर को रॉयल रम्बल मैच में रोमन रेंस द्वारा एलिमिनेट किया गया था। इस बार का रैसलमेनिया अंडरटेकर के करियर का आखिरी रैसलिंग मैच हो सकता है। रॉयल रम्बल के दौरान इशारा किया गया कि उनका मैच रोमन रेंस के साथ हो सकता है। ऐसे में अंडरटेकर कल होने वाले फास्टलेन में भी देखे जा सकते हैं। इससे पहले जॉन सीना Vs अंडरटेकर के मैच को प्लैन किया गया था, लेकिन WWE ने मैच में अपने हाथ पीछे खींच लिए। अंडरटेकर का सामना किसी युवा रैसलर के साथ होगा, तो इसमें कंपनी और रैसलर दोनों का फायदा होगा। आपको बता दें कि रॉयल रम्बल में अंडरटेकर को एलिमिनेट करने वाले रोमन रेंस का सामना फास्टलेन में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा।