WWE Raw,17 अक्टूबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

best-emotional-return-1476761742-800

अगर आपने डेनवर के पेप्सी सेंटर में रॉ के लिए टिकट्स खरीदें हैं तो आप उस रात को कभी नहीं भूल सकते। यहाँ पर मंडे नाइट वॉर्स के समय देखें जाने वाले मैचेस थे। यहाँ तक की रुथलैस अग्रेशन एरा के भी रोंगटे खड़े हो जाते। जी हाँ, हमे मालूम है को आपके लिए शो का सबसे अच्छा सेक्शन कौन सा है, लेकिन उसके पहले एक सवाल पूछ लेते हैं। क्या शो सच में बढ़िया था, या फिर हमें उस एक लम्हे के बहकावे में बहे जा रहे हैं? आगे पढ़िए: #1 अच्छी बात: मिथक असली है इस हफ्ते के रॉ के पहले दर्शकों के बीच उत्साह था। वापसी कर रहे गोल्डबर्ग को पॉल हेमन ने ब्रॉक की तरफ से बात की और उन्हें बड़ी चुनौती दी। 12 साल बाद, उन्हें दर्शकों की जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली वो देख कर हम दंग रह गए। जिस तरह से दर्शकों ने गोल्डबर्ग का स्वागत किया उससे, वो भी चकित रह गए और अपने पत्नी और बेटे के सामने इस तरह से उनके स्वागत से वे भावुक हो उठे। जब उन्होंने कहा, "ब्रॉक तुम अगले नहीं, बल्कि आखिरी हो।" तब हमारे रोमांच का स्तर बहुत ऊपर बढ़ चुका था। ये अपने आप में एक बड़ा मैच है और इसके लिए किसी तरह के बिल्ड अप या चर्चा की ज़रूरत नहीं है। ये अपनी कहानी खुद सुनाती है। दिस इस ऑसम। #1 ख़राब बात: दर्शकों के बीच मुर्ख cover-1476762208-800 इस खास लम्हे के समय भी एक दर्शक था जो गोल्डबर्ग के भाषण पर "क्या" कह रहा था। अगर कोई है जिसे स्पीयर या जैकहैमर दिया जाये तो वो है, वो दर्शक। क्या दर्शकों के चैंट से कोई वो शब्द निकाल नहीं सकता? #2 अच्छी बात: बिना मतलब वाले फिलर नहीं थे passion-1476762548-800 रॉ की बात करें तो हमे डर था कहीं हमें वापस शार्लेट-साशा बैंक्स जैसी जोड़ी न देखने मिले, लेकिन फिर वो कमाल की मुठभेड़ हुई। शुक्र है कि, ऐतिहासिक मैच के बिल्ड अप में विमेंस रैसलिंग लेजेंड लीटा के साथ इंटरव्यू हुआ, ना की कोई ख़राब मैच। अगर हफ़्तों तक दोनों बिना एक दूसरे से मिले आगे बढ़ें तो अच्छा होगा। (क्योंकि हम उन्हें कई बार रैसलिंग करते देख चुके हैं) हम हैल इन ए शैल में शार्लेट और साशा बैंक्स को देखना चाहते हैं। #2 ख़राब बात: स्नूज़फेस्ट की प्लानिंग अगले हफ्ते के लिए टाली गयी worst-next-weeks-matches-1476762871-800 साल 1997 में nWo WCW में काफी लोकप्रिय थे। लेकिन उनका सामना स्टिंग से हुआ। साल भर तक वे बिना रैसलिंग के भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय बने रहे और फिर उन्होंने हॉलीवुड हल्क हॉगन को ख़िताब के लिए चुनौती दी। स्टारकेड 97 ने भी कमाल किया। अब साल 2016 में आइए। पे-पर-व्यू के पहले हम उसी स्तर के मैचेस रॉ पर देखते हैं। हम न्यू डे बनाम शेमस/सिजेरो का मुकाबला हैल इन ए शैल की जगह किसी सादे मैच में देखना कैसे पसंद करेंगे? यहाँ पर ट्रिपल थ्रेट दिखाने का क्या फायदा? हर ये मैचेस HIAC में भी नहीं हो रहे हैं तो इसका उपयोग ही क्या बनता है? #3 अच्छी बात: डेविड बनाम गोलिअथ best-david-goliath-1476763562-800 ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने विरोधियों के सामने खुले सांड की तरह दौड़ रहे हैं। एक जॉबर से दूसरे और इस हफ्ते उन्होंने तीन जॉबर्स को ढेर किया। इसके अलावा वे रिंग में और माइक्रोफोन पर अच्छा काम करने लगे हैं। आखिरकार उन्हें उनका पहला विरोधी मिला। सेमी जेन जाइंट स्ट्रोमन को रोकने की कोशिश करेंगे। अगर जेन जोबिंग नहीं करते तो ये मुकाबला अच्छा हो सकता है। #3 ख़राब बात: बेली को दबाना worst-bayley-losing-1476763708-800 एक तरह स्मैकडाउन का विमेंस डिवीज़न है जहाँ पर रैसलर्स के लिए कुछ न कुछ होता है और वहीँ दूसरी ओर रॉ का विमेंस डिवीज़न हैं जहाँ पर कई बिना मतलब के फिउड होते हैं। बेली के रॉ डेब्यू में दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया था और अब वे डैना ब्रूक के हाथों साफ़ हार गयी। डैना ब्रूक इतनी प्रतिभाशाली भी नहीं है। बेली जबतक बड़ा मैच नहीं जीतती तब तक वे मोमेंटम खोते जाएँगी। #4 खराब बात: रुसेव का परिवार worst-rusev-family-1476764017-800 हां हमे मालूम, इसे जान भुझकर उबाऊ बनाया गया था, ताकि रोमन रेन्स आकर इसमें जान फूंके और उन्हें बेबीफेस रिएक्शन मिले। लेकिन नहीं आज के दर्शक समझदार हैं। ये 80 की प्रोग्रामिंग नहीं है। जैसी उम्मीद थी ये सेगेमेन्ट उबाऊ था। इससे किसी को फायदा नहीं हुआ। अगर गोल्डबर्ग न लौटते तो मैं टीवी तक चालू नहीं करने वाला था। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

App download animated image Get the free App now