WWE Raw की रेटिंग्स में लगातार तीसरे हफ्ते इज़़ाफा हुआ

PWMania.com की रिपोर्ट के मुताबिक मंडे नाइट रॉ की व्यूवरशिप में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। रिपोर्ट में 2017 के सभी एपिसोड्स की रेटिंग्स के बारे में बताया गया है। 9 जनवरी के एपिसोड को सबसे कम 2.907 मिलियन व्यूवर्स ने देखा था। यहां ये बात देने वाली है कि अमेरिकन कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप भी रात में ही होती है, जिसकी वजह से रेटिंग्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है। कल हुए मंडे नाइट रॉ एपिसोड को 3.615 मिलियन व्यूवर्स ने देखा। रॉ के मेन इवेंट में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस ने हिस्सा लिया था, तभी समाओ जो का डैब्यू देखने को मिला था। उन्होंने डैब्यू करते हुए सैथ रॉलिंस पर अटैक किया। यह भी पढ़ें:WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 31 जनवरी 2017 पिछले कुछ सालों से WWE की टीवी रेटिंग्स काफी चर्चा का विषय रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल हुए ब्रैंड स्पलिट की वजह से रेटिंग्स को फायदा हुआ है। दोनों ही शो रेटिंग्स में एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। WWE रेटिंग्स को बढ़ाने के लिए कई और तरीकों पर विचार कर रही है। जिसमें शो के दौरान सेलिब्रिटी का आना, टाइटल मैच या फिर ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार का सैगमेंट फायदेमंद साबित हो सकता है। किसी भी शो के लिए रेटिंग्स बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। हालांकि रेटिंग्स में गिरावट के बाद भी रॉ टॉप-10 शो में जगह बनाने में कामयाब होता है। वहीं पे-पर-व्यू के दौरान रेटिंगस में इजाफा देखने को मिलता है। रॉ के तीनों घंटों के दौरान व्यूवरशिप में उतार चढ़ाव कम देखने को मिला। तीनों घंटों की व्यूवरशिप आप नीचे देख सकते हैं। पहला घंटा-3.628 मिलियन व्यूवर्स दूसरा घंटा-3.643 मिलियन व्यूवर्स तीसरा घंटा-3.574 मिलियन व्यूवर्स