पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन रिच स्वॉन पैर की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि चोट की वजह से वो रिंग से कुछ हफ्तों के लिए दूर हो सकते हैं। आपको बता दें कि रॉयल रम्बल पे-पर-व्यू पर नेविल ने रिच स्वॉन को हराकर क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीती थी। 2014 के इवॉल्व शो के दौरान रैपर वेल ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि रिच स्वॉन की जरूरत WWE में है और उन्होंने रिच को भविष्य का स्टार कहा था। जिसके बाद मार्क हैनरी की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने रिच के लिए सितंबर 2014 में WWE ट्राईआउट का इंतजाम कराया। उसके 1 साल बाद स्वॉन ने WWE के साथ डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और NXT के हाउस शोज़ में काम किया। रिच स्वॉन ने 20 जनवरी 2016 को NXT में डैब्यू करते हुए बैरन कॉर्बिन के साथ मैच लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। क्रूजरवेट डिवीजन के रॉ में जाने के कारण रिच रॉ का हिस्सा बने गए। 205 लाइव के पहले एपिसोड में वो WWE क्रूजरवेट चैंपियन बने। यह भी पढ़ें:फैंस से गया पूछा WrestleMania में अंडरटेकर से किसका होना चाहिए मैच रॉयल रम्बल पे-पर-व्यू में रिच स्वॉन नेविल के हाथों चैंपियनशिप हारे। पिछले हफ्ते रॉ के दौरान नेविल के साथ हुई झड़प की वजह से उनके पैर में चोट लग गई। 205 लाइव शो के दौरान रिच स्वॉन को बैसाखियों के सहारे चलते देखा गया था। उनके शो में लड़ने के लिए मैडिकल क्लीयरेंस नहीं मिला। हालांकि WWE की तरफ से कई बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। रिच स्वॉन WWE क्रूजरवेट डिवीजन के सबसे अच्छे परफॉर्मर्स में से एक रहे हैं। रिंग में उनका काम शानदार है और माइक स्किल्स भी अच्छी है। पिछले हफ्ते के रॉ में नेविल को रिच स्वॉन ने किक मारी थी। मैच के दौरान सुसाइड डाइव लगाते वक्त स्वॉन का पैर रस्सियों में फंस गया था।