WWE.com ने हाल ही में एक पोल किया जिसमें काफी मजेदार सवाल पूछा गया कि फैंस रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर को किस सुपरस्टार के खिलाफ लड़ते देखना चाहते है। रैसलमेनिया के लिए कंपनी अंडरटेकर के लिए कुछ खास प्लान करना चाहती है, अंडरटेकर का रैसलमेनिया में 23 जीत का शानदार रिकॉर्ड है जबकि रैसलमेनिया 30 में उन्हें ब्रॉक लैसनर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। WWE ने अंडरटेकर के लिए जिस तरह का पोल किया है उसके नतीजे भी काफी अच्छे आए है जिससे देेख कर लग रहा है कि फैंस रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर अंडरटेकर का शानदार मैच देखना चाहते है। जॉन सीना को 35% वोट मिले है और वो सबसे आगे है। स्टाइल्स 26 % वोट के साथ दूसरे पायदान पर है, गोल्डबर्ग 13% वोट के साथ तीसरे स्थान पर है, जाबकि 7 प्रतिशित वोट के साथ रेंस को चौथे पायदान पर रखा है। हालांकि अभी तक ऑफिशियली कुछ ऐलान नहीं किया गया है कि रैसलमेनिया में आखिरीकार अंडरटेकर का सामना किसके खिलाफ होगा। कुछ अनुमान लगाया है कि रोमन रेंस शायद इस साल अंडरटेकर के खिलाफ रिंग में दिख सकते है। रैसलमेनिया पर ध्यान दिया जा रहा है जबकि अंडरटेकर को लेकर भी कंपनी चिंतित है कि किसके खिलाफ डैडमैन का मैच रखा जाए।कुछ रिपोर्ट के मुताबिक विंस मैकमैहन रोमन और अंडरटेकर के मैच को लेकर काफी अटल दिख रहे है। ये सब इस लिए सही लग रहा है क्योंकि 2017 की रॉयल रंबल में अंडरटेकर को रोमन रेंस ने एलिमिनेट किया था जिसके बाद से दोनों के मैच को लेकिन अफवाहें सामन आने लगी। पोल में जो रिजल्ट सामने आया है उसकी तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है, विंस के मन में क्या है ये किसी को नहीं पता , देखना होगा कि विंस फैंस के मुताबिक चलते है या फिर उनके मन में खुद की कोई पसंद है। अफवाहें ये भी है कि जॉन सीना रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ लड़ने वाले है , इससे पहले भी रैसलमेनिया 32 में उनका मैच होना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वहीं अब रोमन के चांस ज्यादा लग रहे है क्योंकि रैसलमेनिया से पहले हुए रॉयल रंबल में जिस अंदाज में रेंस ने डैडमैन को बाहर किया था उससे इन दोनों की दुश्मनी आगे बढ़ सकता है। हालांकि विंस चाहते है कि रोमन रेंस ज्यादा कामयाब हो और कंपनी का नया फैस बने, वहीं विंस अपने बदलते फैसलों के लिए भी जाने जाते है और आखिरी वक्त पर वो इस फैंसले को बदल भी सकते है। खैर, अंडरटेकर के खिलाफ रैसलमेनिया में कौन लड़ता है ये देखना आने वाले वक्त में काफी दिलचस्प होगा। विंस वोट के आधार पर विरोधी चुनते है या फिर अपने मनपसंद सुपरस्टार के खिलाफ अंडरटेकर को उतराते है।