5 Superstars जिन्हें WWE का टीवी से दूर रखना हैरान करता है
WWE Raw, 25 सितंबर 2023 मैच कार्ड, लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देखें?
Raw के शानदार एपिसोड द्वारा WWE को हुआ फायदा, लगातार दो हफ्ते निराशा मिलने के बाद आखिर व्यूअरशिप में आया उछाल
"वो कब तक गुस्सा करते रहेंगे"- रेसलिंग दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन और उनके साथियों की बुकिंग को लेकर WWE पर उठाए कड़े सवाल
3 WWE Superstars जिनके खिलाफ Drew Mcintyre का हील टर्न लेने के बाद फिउड देखने को मिल सकता है
WWE Raw, 25 सितंबर 2023: 2 अच्छी चीज़ें जो रॉ में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही
WWE Raw: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिलीं
WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई
3 दिग्गज WWE Superstars जो एक साल के अंदर इन-रिंग एक्शन से रिटायर हो सकते हैं
3 WWE Superstars जिनके साथ Randy Orton वापसी के बाद स्टोरीलाइन की शुरूआत कर सकते हैं
WWE Raw: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं
4 बड़े WWE Superstars जिन्होंने बड़ी संख्या में रेसलर्स के रिलीज की वजह से अपना पार्टनर खो दिया है
About WWE RAW
प्रोफेशनल रेसलिंग में WWE सबसे बड़ा नाम है। पिछले कई दशकों से फैंस का मनोरंजन कर रहे WWE ने इतने सालों में कई बड़े सुपरस्टार्स दिए हैं जिनमें रिक फ्लेयर, हल्क होगन, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, जॉन सीना, अंडरटेकर, ट्रिपल एच समेत कई रेसलर्स शामिल हैं।
WWE में वर्तमान में 3 ब्रांड शामिल हैं एक Raw, SmackDown और NXT। RAW का पहला एपिसोड 11 जनवरी 1993 को USA नेटवर्क पर लाइव हुआ। तब से लेकर अब तक फैंस को हर हफ्ते रॉ के एपिसोड देखने को मिलते हैं।
भारत में कहां और कैसे RAW लाइव देखें?
अगर आप भारत में WWE रॉ टीवी पर देखना चाहते हैं तो आप हर मंगलवार सुबह 5:30 बजे Sony Ten 1, Ten 3 & Ten 4 पर इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
वहीं जो फैंस किसी भी कारण से टीवी पर RAW लाइव नहीं देख सकते उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप जियो टीवी या फिर सोनी लिव पर जाकर WWE के सबसे बड़े वीकली शो को लाइव देख सकते हैं।
WWE ने शुरूआत में मंडे नाइट रॉ हर हफ्ते मैनहट्टन सेंटर, न्यूयॉर्क सिटी से लाइव की लेकिन उसके बाद कंपनी ने पूरे अमेरिका में मौजूद कई एरीना में मंडे नाइट रॉ को लाइव करना शुरू कर दिया।
WWE और WCW का 'वॉर'
सितंबर 1995 में WWE को टक्कर देने के लिए WCW नई रैसलिंग कंपनी के रूप में उभर कर सामने आई। WCW को टक्कर देने के लिए WWE ने रॉ 1997 में रॉ के शो को दो घंटे का कर दिया साथ ही रॉ को रीब्रांड कर इसका नाम ‘रॉ इज वॉर’ कर दिया।
4 जनवरी 1999 को मैनकाइंड (मिक फोली) ने WWE रॉ में द रॉक को हराकर पहली WWE चैंपियनशिप जीती थी। आपको बता दें कि मिक फोली 1991 से 1994 तक कैक्टस जैक के रूप में WCW में भी परफॉर्म कर चुके थे।
विंस ने WCW को खरीदा
मार्च 2001 में विंस मैकमैहन की कंपनी WWE ने WCW को खरीद लिया जो कि रेसलिंग के 20 साल के इतिहास की सबसे बड़ी खबर थी। इसके बाद WCW के बड़े-बड़े सुपस्टार्स WWE का हिस्सा बन गए।
साल 2011 में WWE ने ब्रांड विभाजन को खत्म कर दिया था जिसके बाद कोई भी सुपरस्टार किसी एक ब्रांड के एक्सक्लूसिव नहीं रह गया था। इसके बाद साल 2012 में WWE ने रॉ के शो को 3 घंटे का शो कर दिया। साल 2016 में एक बार फिर ब्रांड विभाजन देखने को मिला जिसके बाद रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स अपने-अपने ब्रांड में परफॉर्म करते हैं।
WWE Raw की 30वीं सालगिरह
23 जनवरी 2023 को WWE ने रॉ (RAW is 30) की 30वीं सालगिरह मनाई। इस दौरान WWE टैग टीम चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। बेली और बैकी लिंच के बीच स्टील केज मैच हुआ। साथ ही DX, द अंडरटेकर, डीडीपी, रिक फ्लेयर, टेड डीबियासी, रॉन सिमंस, कर्ट एंगल, अलुंड्रा ब्लेज़, गॉडफादर, जैसे दिग्गजों ने वापसी करते हुए शो को यादगार बनाया।
WWE Raw में मौजूदा चैंपियंस कौन-कौन हैं?
सुपरस्टार्स
चैंपियनशिप
कब और किसके खिलाफ जीती?
-
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
-
रिया रिप्ली
SmackDown विमेंस चैंपियनशिप
WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की
ऑस्टिन थ्योरी
यूएस चैंपियनशिप
Survivor Series 2022 में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस को हराया
लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप
10 अप्रैल, WWE Raw के शो में बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस को हराया
केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन
WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप
WrestleMania 39 में द उसोज़ को हराकर चैंपियनशिप जीती
FAQs
WWE RAW airs live on USA Network and can be viewed later on Peacock TV in the United States. Viewers elsewhere can watch the programming on WWE Network.
Monday Night RAW is 180 minutes (3 hours) long including the commercials.
The first-ever WWE RAW was held on January 11, 1993.