WWE Raw Results (9 June 2025): WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा। शो की शुरुआत सीएम पंक (CM Punk) और जॉन सीना (John Cena) ने की। निकी बैला ने WWE में वापसी की और मेन इवेंट में नया चैंपियन मिला। इस आर्टिकल में हम Raw के नतीजों पर नजर डालने वाले हैं। WWE Raw रिजल्ट्स - जॉन सीना ने Raw की शुरुआत की और बताया कि उनके रेसलिंग करियर के अंत में अब कुछ ही समय बचा है। सीएम पंक ने दखल दिया और बताया कि वो सीना को रेसलिंग खराब नहीं करने देंगे। पंक ने चैंपियनशिप मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की। सीना ने Night of Champions में लड़ने का प्रस्ताव रखा, जिसे बेस्ट इन द वर्ल्ड ने स्वीकारा। स्टेज एरिया पर सैथ रॉलिंस आए और Money in the Bank ब्रीफकेस के साथ पोज़ दिया। इसी के साथ शो खत्म हो गया। View this post on Instagram Instagram Post- एजे स्टाइल्स और चैड गेबल के बीच सिंगल्स मैच हुआ। गेबल के साथियों क्रीड ब्रदर्स ने दखल दिया। स्टाइल्स ने उनपर हमला किया और अंत में गेबल को स्टाइल्स क्लैश देकर पिन करते हुए जीत अपने नाम कर ली। - बैकस्टेज रॉक्सेन परेज़ ने Queen of the Ring क्वालीफाइंग मैच में लिव मॉर्गन के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। लिव ने इंकार कर दिया। - लिव मॉर्गन, कायरी सेन, रॉक्सेन परेज़ और रिया रिप्ली के बीच Queen of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच देखने को मिला। इसमें रिया जीत के बेहद करीब थी लेकिन राकेल रॉड्रिगेज़ ने उन्हें रिंग के बाहर खींचा। कायरी सेन ने दोनों पर डाइव लगाई और लिव को एल्बो ड्रॉप देकर पिन करने गईं। परेज़ ने इसी बीच एंट्री की और सेन को ही पिन करके जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर की बहस हो रही थी। - निकी बैला ने वापसी की और बैकस्टेज नटालिया, मैक्सिन डुप्री और इयो स्काई से मुलाकात की। - बैकी लिंच ने एंट्री की और विमेंस आईसी चैंपियन बनने के बारे में बात की। उन्होंने लायरा वैल्किरिया को बुलाया और सही तरह से उनका सम्मान करने के लिए कहा। लायरा ने एंट्री की लेकिन जब बैकी का ध्यान उनपर था, तो पीछे से बेली ने वापसी करते हुए उनपर अटैक किया। लायरा और बेली से डरकर बैकी भाग गईं। - आर-ट्रुथ अनाउंसर्स टेबल पर चढ़ गए और बताया कि अब वो रॉन किलिंग्स के रूप में नजर आएंगे। उन्होंने अपने बाल काट दिए। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज लिव मॉर्गन और रॉक्सेन परेज़ के बीच अनबन देखने को मिली। - बैकस्टेज सैथ रॉलिंस ने अपने फैक्शन को बताया कि उन्हें वर्ल्ड टाइटल को जीतकर पावर को अपने हाथ में लेना होगा। - ब्रॉन ब्रेकर, पेंटा, डॉमिनिक मिस्टीरियो और सैमी ज़ेन के बीच King of the Ring के पहले राउंड का मैच हुआ। अंत में एलए नाइट ने दखल देकर ब्रॉन ब्रेकर पर BFT लगाया। रिंग में सैमी ने मिस्टीरियो को हैलुवा किक दी और पिन करके जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज न्यू डे ने बताया कि जब तक उन्हें टैग टीम टाइटल के लिए नए कंटेंडर नहीं मिल जाते, वो टाइटल डिफेंड नहीं करेंगे। - WWE ने ऐलान किया कि अगले हफ्ते ओस्का वापसी करेंगी। - निकी बैला का सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने मौजूदा विमेंस स्टार्स की तारीफ की। लिव मॉर्गन ने दखल दिया और वो खुश नहीं थीं कि उनका नाम नहीं लिया गया। दोनों के बीच बहस हुई और अंत में लिव ने बैला को ओब्लिवियन देकर धराशाई किया। View this post on Instagram Instagram Post- जे उसो ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गुंथर के खिलाफ दांव पर लगाया। यह मैच लंबा चला और फैंस जे की जीत की उम्मीद लगा रहे थे। अंत में गुंथर के स्लीपर होल्ड में उसो फेडआउट हो गए। इसी वजह से गुंथर की जीत हुई और वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से WWE Raw का अंत हुआ।