Update on Zoey Stark Plans: WWE Raw के एपिसोड में ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) इन रिंग एक्शन में दिखाई दीं। उन्होंने 5 महीनों बाद अपना पहला सिंगल्स मैच लड़ा और इसमें उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा। उन्हें बुरी तरह से चोट आई और चलते मैच से बाहर होना पड़ा। अब स्टार्क को लेकर असली प्लान सामने आया।
Raw के हालिया एपिसोड में विमेंस Money in the Bank के क्वालीफाइंग मैच हुए। इसमें से एक मुकाबले में रिया रिप्ली, कायरी सेन और ज़ोई स्टार्क आमने-सामने आईं। एक मौके पर मिसाइल ड्रॉपकिक लगाते समय ज़ोई स्टार्क का पैर मुड़ गया। इसी वजह से वो बुरी तरह से चोटिल हो गईं और ठीक तरीके से खड़े नहीं हो पा रही थीं।
मैच को बीच में रोक दिया गया था और फिर मेडिकल टीम के सदस्य ने आकर उन्हें चेक किया। बाद में स्टार्क को बैकस्टेज ले जाया गया। अंत में रिया रिप्ली ने कायरी को फिनिशर देकर जीत दर्ज की। हालांकि, मैच का इस तरह से अंत नहीं होने वाला था। Fightful के शॉन रॉस सैप ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ज़ोई स्टार्क असल में मैच के दौरान पिन होने वाली थीं। उन्होंने कहा,
"मुझे नहीं पता कि असल में कौन मैच जीतने वाला था लेकिन मुझे ऐसा बताया गया कि ज़ोई स्टार्क पिन लेने वाली थीं।"
रिपोर्ट के हिसाब से देखें, तो उनकी पिनफॉल से हार फैंस को निराश कर सकती थी। इससे स्टार्क के Raw में मोमेंटम पर फर्क पड़ता। अभी तक WWE या स्टार्क, दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर स्टेटमेंट जारी नहीं की है।
WWE Raw में दूसरे विमेंस Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच का नतीजा क्या रहा?
Raw के एपिसोड में सिर्फ एक ही विमेंस Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच नहीं हुआ था। WWE ने बैकी लिंच, रॉक्सेन परेज़ और नटालिया के बीच भी मुकाबला बुक किया था। इसमें लायरा वैल्किरिया ने दखल देकर बैकी लिंच पर हमला किया। रॉक्सेन ने दिग्गज नटालिया पर अपना फिनिशर लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। Raw से रिया रिप्ली और रॉक्सेन परेज़ ने विमेंस MITB मैच के लिए जगह पक्की कर ली।