WWE Raw Results (19 May 2025): WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा। Saturday Night's Main Event के पहले यह रेड ब्रांड का आखिरी शो था। लोगन पॉल, जे उसो, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस समेत कई बड़े स्टार्स दिखाई दिए। Money in the Bank क्वालीफाइंग मैचों का आयोजन किया गया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के नतीजों पर नज़र डालेंगे।WWE Raw रिजल्ट्स- लोगन पॉल ने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और गुंथर ने दखल दिया। गुंथर ने पहले लोगन की तारीफ की और फिर खुद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का दावा ठोका। रिंग जनरल के जाने के बाद जे उसो ने पीछे से आकर पॉल पर सुपरकिक लगाई। जे ने लोगन और गुंथर दोनों से निपटने का दावा ठोका। View this post on Instagram Instagram Post- एक वीडियो दिखाया गया, जहां रॉक्सेन परेज़ ने आधिकारिक तौर पर Raw का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। - बैकस्टेज पॉल हेमन ने जे उसो से मुलाकात की। उन्होंने बताया ब्रॉन ब्रेकर टाइटल के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि वो उनका मोमेंटम खत्म करना चाहते हैं। उनका प्लान आगे जाकर सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड चैंपियन बनाना है। - एजे स्टाइल्स और पेंटा ने टैग टीम मैच में जेडी मैकडॉना और फिन बैलर का सामना किया। अंत में खूब दखल हुआ और एल ग्रांडे अमेरिकानो ने आकर पेंटा पर अटैक कर दिया। फिन बैलर ने फायदा उठाकर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके टीम को जीत दिलाई।- बैकस्टेज इयो स्काई का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने बताया कि वो विमेंस Money in the Bank विजेता के लिए तैयार रहेंगी। बैकी लिंच ने दखल दिया और बताया कि इयो स्काई ने उन्हें नहीं हराया है। - सैथ रॉलिंस ने बैकस्टेज लोगन पॉल को कंफ्रंट किया। उन्होंने कहा कि ब्रॉन ब्रेकर, जे उसो की हालत खराब करेंगे और लोगन इसी के चलते वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। इसी बीच सैथ ने कहा कि वो आगे वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। - बैकी लिंच, नटालिया और रॉक्सेन परेज़ के बीच विमेंस Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला। इस ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में लायरा वैल्किरिया का दखल हुआ और उन्होंने बैकी लिंच को रिंग से बाहर खींचा। रॉक्सेन ने फायदा उठाकर नटालिया पर पॉप रॉक्स लगाया और पिन करके जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैमी ज़ेन ने बताया कि वो जे उसो की मदद के लिए तैयार रहेंगे। - एडम पीयर्स ने बैकस्टेज अकीरा टोज़ावा को बताया कि वो लड़ने के लिए क्लियर हैं और अब रुसेव का सामना अगले हफ्ते करेंगे। - शेमस और ग्रेसन वॉलर का मैच हुआ। वॉलर अंत में मैच छोड़कर जा रहे थे और ऑस्टिन थ्योरी ने उन्हें रोकते हुए समझाया। शेमस ने इसी बीच ग्रेसन को रिंग में खींचा और फिनिशर लगाकर पिन किया।- बैकस्टेज सैथ रॉलिंस ने गुंथर से मुलाकात की। गुंथर ने बताया कि वो WWE का फ्यूचर हैं। सैथ ने कहा कि अगर रिंग जनरल चैंपियन बनते हैं, तो वो उन्हें अपना लक्ष्य बना लेंगे। - कायरी सेन, रिया रिप्ली और ज़ोई स्टार्क के बीच विमेंस WWE Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला। ज़ोई मैच में चोटिल हो गईं और लड़ नहीं पाईं। उन्हें बैकस्टेज ले जाया गया। रिप्ली और सेन के बीच एक्शन जारी रहा। रिया ने अंत में रिपटाइड मूव लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post- रुसेव ने वीडियो पैकेज में अकीरा टोज़ावा को धमकी दी। - बैकस्टेज सैगमेंट में फिन बैलर ने रॉक्सेन परेज़ को जजमेंट डे में लाने के बारे में बात की। परेज़ ने डॉमिनिक मिस्टीरियो और कार्लिटो को गिफ्ट दिए लेकिन राकेल रॉड्रिगेज़ खुश नहीं दिखाई दे रही थीं। - ब्रॉन ब्रेकर और जे उसो के बीच सिंगल्स मैच हुआ। सैथ रॉलिंस का अंतिम कुछ मोमेंट्स में दखल हुआ और जे उसो को DQ से जीत मिली। सैमी ज़ेन ने आकर जे को बचाया। सीएम पंक ने भी एंट्री की। सैमी और सीएम पंक, हील स्टार्स के साथ ब्रॉल करके फैंस के बीच लड़ते हुए दिखाई दिए। रिंग में जे उसो थे, लोगन पॉल ने आकर उनपर नॉकआउट पंच लगाया। View this post on Instagram Instagram Postइसी के साथ WWE Raw खत्म हुआ।