Zoey Stark Breaks Silence: WWE Raw के हालिया एपिसोड में जोई स्टार्क (Zoey Stark) बुरी तरह चोटिल हो गई थीं। वो अपना मैच भी पूरा नहीं कर पाई और उन्हें बैकस्टेज ले जाना पड़ा। उन्हें लेकर फैंस के मन में बहुत सारे सवाल थे। अब जोई ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी चोट पर बात की और फैंस को धन्यवाद कहते हुए खास मैसेज दिया है।
जोई स्टार्क ने WWE Raw के आखिरी एपिसोड में Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच में हिस्सा लिया था। इस मुकाबले में उनके अलावा रिया रिप्ली और कायरी सेन मौजूद थीं। एक मौके पर जब स्टार्क, कायरी पर मिसाइल ड्रॉपकिक लगाने गईं, तो उनका पैर मुड़ गया। वो खड़े नहीं हो पा रही थीं और फिर मेडिकल टीम ने आकर उन्हें चेक किया।
बाद में स्टार्क को बैकस्टेज ले जाया गया। फैंस इसी वजह से स्टार्क के स्वास्थ्य और चोट को लेकर चिंता में थे। अब जोई ने सोशल मीडिया पर आकर खास मैसेज दिया। उन्होंने कहा कि वो फैंस के सामने रेसलिंग मिस करेंगी। उन्होंने दिल तोड़ने वाला बयान देते हुए कहा,
"आपका यह प्यार और सपोर्ट मेरे लिए काफी ज्यादा महत्व रखता है और शायद आप इसे समझ नहीं पाएंगे। मेरे घुटने से ज्यादा इस बात का दर्द है कि मैं आप लोगों के सामने अब थोड़े समय के लिए परफॉर्म नहीं कर पाऊंगी। मैं जो काम करती हूं, मुझे वो पसंद है और मैं खुशनसीब हूं कि मुझे यह करने का मौका मिला। ऐसा कहा जाता है कि वापसी हमेशा ही नाकामयाबी से बेहतर होती है। आप सभी को प्यार।"
आप नीचे जोई स्टार्क की पोस्ट देख सकते हैं:
WWE Raw में Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच किसने जीता?
जोई स्टार्क के चोटिल होने के बाद भी WWE Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच जारी रहा। रिया रिप्ली और कायरी सेन ने इसे आगे बढ़ाया। उनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंत में रिया ने सेन पर अपना फिनिशर रिपटाइड लगा दिया और पिन करके जीत दर्ज कर ली। रिया इसी के साथ अब विमेंस Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा बनती हुई नजर आएंगी। देखना होगा कि रिया की उसमें जीत होती है, या उनके हाथ निराशा लगेगी।