Raw Results (2 June 2025): WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा। शो में कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2025) को हाइप किया गया। सीएम पंक (CM Punk), सैथ रॉलिंस समेत बड़े स्टार्स दिखाई दिए। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के नतीजों पर नजर डालेंगे। WWE Raw रिजल्ट्स - सीएम पंक ने प्रोमो कट करते हुए Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच के बारे में बात की। सैमी ज़ेन ने दखल दिया और कहा कि वो हमेशा से वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। ज़ेन ने बताया कि पंक को Money in the Bank का हिस्सा बनकर इसे जीतना होगा, ताकि सैथ रॉलिंस अपना दबदबा नहीं बना पाए। ज़ेन ने कहा कि अगर भविष्य में बेस्ट इन द वर्ल्ड, चैंपियन बनते हैं, तो फिर सबसे पहले वो ही उन्हें चैलेंज करेंगे। दोनों ने हाथ मिलाया। View this post on Instagram Instagram Post - बैकस्टेज लिव मॉर्गन ने रॉक्सेन परेज़ की मदद लेने से इंकार किया और फिर इयो स्काई को कंफ्रंट करके नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा ठोका। - लिव मॉर्गन, आईवी नाइल और स्टैफनी वकेर के बीच विमेंस WWE Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला। अंत में वकेर ने नाइल को SVB दिया और पिन करके जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज पॉल हेमन ने एजे स्टाइल्स से मुलाकात की और क्वालीफाइंग मैच में सीएम पंक की हालत खराब करने की मांग की। स्टाइल्स ने इंकार किया और हेमन पर थप्पड़ जड़ दिया। - रुसेव का प्रोमो देखने को मिला, जहां उन्होंने शेमस को धमकी दे दी।- शेमस ने बैकस्टेज सैगमेंट में रुसेव की बेइज्जती की। - जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने टैग टीम मैच में वॉर रेडर्स को रॉक्सेन परेज़ के दखल की मदद से पराजित कर दिया। - बैकी लिंच ने वीडियो पैकेज में लायरा वैल्किरिया के बारे में बात की और खुद को महान बताया। - बैकस्टेज रिया रिप्ली ने स्टैफनी वकेर को कंफ्रंट किया और Money in the Bank में आमने-सामने आने को लेकर बात की। - लायरा वैल्किरिया और बैकी लिंच के बीच प्रोमो सैगमेंट में बहस हुई। उन्होंने WWE Money in the Bank 2025 में होने वाले मैच को हाइप किया। बाद में स्टेज एरिया पर उनका ब्रॉल हुआ, जिसे रेफरी ने रोका। - जे उसो और सैमी ज़ेन का टैग टीम मैच में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड से सामना हुआ। अंत में सैथ रॉलिंस ने आकर जे पर अटैक कर दिया। उसो और ज़ेन को DQ से जीत मिली। मैच के बाद हील स्टार्स ने हमला जारी रखा और सीएम पंक ने आकर उन्हें बचाया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज लिव मॉर्गन खुश नहीं थीं कि रॉक्सेन परेज़ उनकी चीजों में दखल दे रही हैं। फिन बैलर ने बताया कि परेज़ सिर्फ मदद करने की कोशिश कर रही हैं। - कायरी सेन और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच मैच हुआ। लिव मॉर्गन ने अंत में दखल दिया लेकिन इयो स्काई ने उन्हें संभाला। सेन ने राकेल पर इनसेन एल्बो लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। - बैकस्टेज कैरियन क्रॉस ने सैमी ज़ेन को कंफ्रंट किया और कहा कि वो बुरे व्यक्ति हैं। - बैकस्टेज सैगमेंट में जे उसो ने गुंथर से बात की और उन्हें याद दिलाया कि वो टैपआउट कर चुके हैं। - एजे स्टाइल्स, सीएम पंक और एल ग्रांडे अमेरिकानो के बीच मेंस WWE Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच हुआ। ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने दखल देकर सीएम पंक पर हमला किया। सैमी ज़ेन और जे उसो ने आकर उन्हें बचाया। एजे स्टाइल्स पर गलती से ब्रॉन्सन ने अटैक कर दिया। स्टाइल्स जब फिनॉमिनल फोरआर्म लगाने गए, तो एल ग्रांडे ने उन्हें हेडबट दिया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद पंक, सैमी और उसो का सैथ, ब्रॉन और रीड से ब्रॉल हुआ। अंत में सैथ के ग्रुप का पलड़ा भारी रहा। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से WWE Raw का अंत हुआ।