WWE Money in the Bank

WWE ने बनाया बड़ा प्लान, लगातार दूसरे साल खास इवेंट द्वारा फैंस को मिल सकता है तोहफा; रिपोर्ट में खुलासा WWE ने बनाया बड़ा प्लान, लगातार दूसरे साल खास इवेंट द्वारा फैंस को मिल सकता है तोहफा; रिपोर्ट में खुलासा
WWE ने बनाया बड़ा प्लान, लगातार दूसरे साल खास इवेंट द्वारा फैंस को मिल सकता है तोहफा; रिपोर्ट में खुलासा
WWE में Roman Reigns के भाई जीतने वाले थे Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट, शॉकिंग खुलासा WWE में Roman Reigns के भाई जीतने वाले थे Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट, शॉकिंग खुलासा
WWE में Roman Reigns के भाई जीतने वाले थे Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट, शॉकिंग खुलासा

About WWE MITB

WWE Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। हालांकि WWE में Money in the Bank लैडर मैच का कॉन्सेप्ट पहले ही आ गया था और पहला MITB लैडर मैच रेसलमेनिया 21 में लड़ा गया था। साल 2010 में WWE ने इसे PLE की शक्ल दे दी।

Money in the Bank साल के सबसे खास प्रीमियम लाइव इवेंट में से एक होता है, क्योंकि इसमें होने वाले लैडर मैच को जीतने वाले रेसलर को टाइटल जीतने का एक मौका मिल जाता है। जो सुपरस्टार MITB ब्रीफकेस जीतेगा, वो उसे एक साल के अंदर कभी भी कैश इन कर चैंपियन बन सकता है।

इस ब्रीफकेस में चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट होता है। इस मैच में सभी सुपरस्टार्स रिंग में होते हैं और ऊपर ब्रीफकेस लटका होता है। सभी सुपरस्टार्स के बीच में से किसी भी तरह जो कोई भी रेसलर इस ब्रीफकेस को हासिल कर लेता है वो विजेता होता है। ब्रीफकेस को जीतने के बाद सुपरस्टार के पास उस समय से लेकर सिर्फ एक साल का वक्त होता है, जिसके भीतर वो इसे चैंपियनशिप के लिए कैश इन किसी भी वक्त कहीं भी कर सकता है।

आपको बता दें कि WWE में 2016 तक सिर्फ मेंस Money in the Bank लैडर मैच होते थे, लेकिन साल 2017 से कंपनी में विमेंस MITB लैडर मैच भी देखने को मिल रहे हैं।

इस साल Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट 6 जुलाई को लाइव आने वाला है और यह इवेंट टोरंटो, कनाडा में आयोजित होगा। इस साल भी मेंस और विमेंस लैडर मैच देखने को मिलने वाले हैं।

WWE Money in the Bank PLE के सभी मेन इवेंट इस प्रकार हैं:

इवेंट तारीख स्थानमेन इवेंट
WWE Money in the Bank 201018 जुलाई, 2010 मिसूरीशेमस vs जॉन सीना (WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)
WWE Money in the Bank 201117 जुलाई, 2011इलिनोइसजॉन सीना vs सीएम पंक (WWE चैंपियनशिप मैच)
WWE Money in the Bank 201215 जुलाई, 2012एरिज़ोनाजॉन सीना vs बिग शो vs क्रिस जैरिको vs केन vs द मिज़ (मेंस MITB लैडर मैच)
WWE Money in the Bank 201314 जुलाई, 2013पेंसिलवेनियारैंडी ऑर्टन vs सीएम पंक vs डेनियल ब्रायन vs क्रिश्चियन vs रॉब वैन डैम vs शेमस ((मेंस MITB लैडर मैच)
WWE Money in the Bank 201429 जून, 2014मैसेच्युसेट्सजॉन सीना vs रोमन रेंस vs केन vs एल्बर्टो डेल रियो vs रैंडी ऑर्टन vs शेमस vs ब्रे वायट vs सिजेरो (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)
WWE Money in the Bank 201514 जून, 2015 ओहियोसैथ रॉलिंस vs डीन एंब्रोज़ (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)
WWE Money in the Bank 201619 जून, 2016 नेवादारोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच) इसके बाद डीन एंब्रोज़ vs सैथ रॉलिंस (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच, एंब्रोज़ ने MITB कॉन्ट्रैक्ट कैशइन किया)
WWE Money in the Bank 201718 जून, 2017मिसूरीएजे स्टाइल्स vs बैरन कॉर्बिन vs डॉल्फ ज़िगलर vs केविन ओवेंस vs सैमी ज़ेन vs शिंस्के नाकामुरा (मेंस MITB लैडर मैच)
WWE Money in the Bank 201817 जून, 2018 इलिनोइस ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बॉबी रूड vs फिन बैलर vs केविन ओवेंस vs कोफी किंग्सटन vs रुसेव vs समोआ जो vs द मिज़ (मेंस MITB लैडर मैच)
WWE Money in the Bank 201919 मई, 2019 कनेक्टिकट ब्रॉक लैसनर vs मुस्तफा अली vs एंड्राडे vs बैरन कॉर्बिन vs ड्रू मैकइंटायर vs फिन बैलर vs रैंडी ऑर्टन vs रिकोशे (मेंस MITB लैडर मैच)
WWE Money in the Bank 202010 मई, 2020फ्लोरिडाओस्का vs कार्मेला vs डैना ब्रुक vs लेसी एवंस vs नाया जैक्स vs शेना बैज़लर (विमेंस MITB लैडर मैच) और एलिस्टर ब्लैक vs रे मिस्टीरियो vs ओटिस vs एजे स्टाइल्स vs डेनियल ब्रायन vs बैरन कॉर्बिन (मेंस MITB लैडर मैच)
WWE Money in the Bank 202118 जुलाई, 2021टेक्ससरोमन रेंस vs ऐज (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
WWE Money in the Bank 20222 जुलाई, 2022 नेवादाड्रू मैकइंटायर vs ऑस्टिन थ्योरी vs मैडकैप मॉस vs शेमस vs सैथ रॉलिंस vs ओमोस vs सैमी ज़ेन vs मैट रिडल (मेंस MITB लैडर मैच)
WWE Money in the Bank 20231 जुलाई 2023लंदन, इंग्लैंड रोमन रेंस और सोलो सिकोआ vs द उसोज़ (ब्लडलाइन सिविल वॉर)

WWE में मेंस Money in the Bank लैडर मैच जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट

इवेंट विजेता
WrestleMania 21 ऐज
WrestleMania 22 रॉब वैन डैम
WrestleMania 23मिस्टर कैनेडी
Raw, मई 2007ऐज (मिस्टर कैनेडी से MITB कॉन्ट्रैक्ट जीता)
WrestleMania 24सीएम पंक
WrestleMania 25सीएम पंक
WrestleMania 26जैक स्वैगर
Money in the Bank 2010 केन (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए MITB लैडर मैच)
Money in the Bank 2010 द मिज़ (WWE चैंपियनशिप मैच के लिए MITB लैडर मैच)
Money in the Bank 2011 डेनियल ब्रायन (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए MITB लैडर मैच)
Money in the Bank 2011एल्बर्टो डेल रियो (WWE चैंपियनशिप मैच के लिए MITB लैडर मैच)
Money in the Bank 2012डॉल्फ ज़िगलर (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए MITB लैडर मैच)
Money in the Bank 2012जॉन सीना (WWE चैंपियनशिप मैच के लिए MITB लैडर मैच)
Money in the Bank 2013डेमियन सैंडो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए MITB लैडर मैच)
Money in the Bank 2013जॉन सीना
Money in the Bank 2014सैथ रॉलिंस
Money in the Bank 2015शेमस
Money in the Bank 2016डीन एंब्रोज़
Money in the Bank 2017बैरन कॉर्बिन
Money in the Bank 2018 ब्रॉन स्ट्रोमैन
Money in the Bank 2019 ब्रॉक लैसनर
Money in the Bank 2020ओटिस
Hell in a Cell 2020द मिज़ (ओटिस से MITB कॉन्ट्रैक्ट जीता)
Money in the Bank 2021बिग ई
Money in the Bank 2022ऑस्टिन थ्योरी
Money in the Bank 2023डेमियन प्रीस्ट

WWE में विमेंस Money in the Bank लैडर मैच जीतने वाली सभी सुपरस्टार्स ?

इवेंट विजेता
Money in the Bank 2017 कार्मेला
WWE SmackDown LIVEकार्मेला
Money in the Bank 2018 एलेक्सा ब्लिस
Money in the Bank 2019 बेली
Money in the Bank 2020 ओस्का
Money in the Bank 2021निकी क्रॉस
Money in the Bank 2022लिव मॉर्गन
Money in the Bank 2023इयो स्काई
Last Modified Feb 7, 2025 14:05 IST
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications